खेल – India Times Group https://indiatimesgroup.in News App of India Wed, 22 May 2024 11:56:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://indiatimesgroup.in/wp-content/uploads/2024/02/cropped-India-Times-Group-Logo-512x512-1-32x32.png खेल – India Times Group https://indiatimesgroup.in 32 32 आईपीएल 2024- एलिमिनेटर मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-rajasthan-royals-will-face-royal-challengers-bangalore-today-in-the-eliminator-match/ https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-rajasthan-royals-will-face-royal-challengers-bangalore-today-in-the-eliminator-match/#respond Wed, 22 May 2024 11:56:09 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4169

अहमदाबाद। आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल के लिए एक कदम बढ़ाएगी। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम का क्वालीफायर-2 मुकाबले में क्वालीफायर-1 गंवाने वाली टीम से टक्कर होगी। ऐसे में अहमदाबाद की पिच कैसा खेलेगी, आइए जानते हैं।

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाना है। अहमदाबाद की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद रही है। वहीं, गेंदबाजों को भी इस पिच पर मदद मिलती है। यहां पर खेले गए कई मैचों में धीमी पिच भी देखने को मिली और बैटर्स को खूब रन बनाते हुए देखा गया है।

मौजूदा आईपीएल सीजन में इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले गए, जिसमें से एक मैच बारिश से धुला, जबकि दो बार इस ग्राउंड पर 200 प्लस रन बने हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम 89 रन पर ऑलआउट भी इसी मैदान पर हुई, ऐसे में इस पिच पर काफी संभलकर खेलने की जरूरत है।

आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 31 बार भिड़ंत हो चुकी हैं, जिसमें से 15 मैच आरसीबी ने अपने नाम किए, जबकि 13 मैचों में राजस्थान की टीम को जीत मिली। तीन मैच बेनतीजा रहे। ऐसे में राजस्थान पर आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है।

]]>
https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-rajasthan-royals-will-face-royal-challengers-bangalore-today-in-the-eliminator-match/feed/ 0
आईपीएल 2024- चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच महामुकाबला आज  https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-big-clash-between-chennai-super-kings-and-royal-challengers-bangalore-today/ https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-big-clash-between-chennai-super-kings-and-royal-challengers-bangalore-today/#respond Sat, 18 May 2024 10:55:14 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4043

नई दिल्ली।   बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल-2024 का महामुकाबला होने जा रहा है। इस मैच से ये तय हो जाएगा कि इस साल प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम कौन सी है। मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम इस मैच में आमने-सामने होंगी और ये मैच एक तरह के वर्चुअल नॉकआउट के तौर पर देखा जा रहा है।

चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा। वहीं आरसीबी को ये मैच 18 ओवरों या चेन्नई जो टारगेट दे उसे 18.5 ओवरों में हासिल करना होगा तभी ये टीम प्लेऑफ में जा सकती है।

फैंस इस मुकाबले के लिए तैयार हैं लेकिन आईपीएल में बीते कुछ मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए और इसी कारण फैंस को डर होगा कि कहीं ये मैच भी बारिश के कारण रद्द न हो जाए। मैच वाले दिन यानी शनिवार को बेंगलुरू का मौसम देखा जाए तो शाम को बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पूरे दिन बादल छाए रहने की भविष्यवाणी है। इसके अलावा 7.2 एमएम बारिश होने की संभावना है।

आरसीबी इस समय शानदार फॉर्म में है। छह मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने के बाद उसने लगातार पांच जीत दर्ज की है। ऑरेंज कैपधारी विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं और पिछले पांच में से तीन मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसी से अच्छी पारी की उम्मीद होगी जो पिछले दो मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। मध्यक्रम में रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन अच्छा खेल रहे हैं । महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक भी बल्लेबाजों की ऐशगाह चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का फायदा उठाना चाहेंगे।

चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उनसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद है। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने भी उपयोगी पारियां खेली है। पिछली चार पारियों में नाकाम रहे शिवम दुबे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम को मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना और दीपक चाहर की कमी खल रही है। महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी चेन्नई के लिए प्रेरणास्रोत है लेकिन देखना होगा कि वह चोट के बीच कितना योगदान दे पाते हैं।

]]>
https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-big-clash-between-chennai-super-kings-and-royal-challengers-bangalore-today/feed/ 0
आईपीएल 2024- लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज  https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-match-between-lucknow-supergiants-and-mumbai-indians-today/ https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-match-between-lucknow-supergiants-and-mumbai-indians-today/#respond Fri, 17 May 2024 11:38:23 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4008

मुंबई। आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें जब शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी तो दोनों ही अपने अंतिम मैच जीतकर आइपीएल 2024 से विदा लेना चाहेंगी। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस काफी पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जबकि केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स अगर इस मैच में भारी अंतर से जीत दर्ज करती है तो भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना नगण्य हैं।

तीन मैचों में लगातार हार से लखनऊ ने अंक भी गंवाए हैं और उसका नेट रनरेट भी खराब हुआ है। केकेआर से 98 रन से हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से और दिल्ली कैपिटल्स ने 19 रन से हराया। सातवें स्थान पर काबिज लखनऊ का नेट रनरेट -0.787 है जबकि छठे स्थान की टीम आरसीबी का रनरेट 0.387 है।

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी। नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ इस सत्र में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अब तक 13 मैचों में बस चार जीत सकी मुंबई इंडियंस शुक्रवार को जीत जाती है तो उसके 10 अंक होंगे, जिससे वह अंतिम पायदान पर रहने से बच सकती है। सत्र से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तानी सौंपे जाने से मुंबई के प्रशंसकों में काफी आक्रोश था जिसका टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा।

बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (20 विकेट) दूसरे गेंदबाजों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित नहीं कर सके। इस मैच में फोकस विश्व कप टीम में शामिल रोहित, हार्दिक, बुमराह और सूर्यकुमार यादव पर रहेगा, जो विश्व कप से पहले अंतिम मैच में अच्छा प्रदर्शन कर आत्मविश्वास के साथ वैश्विक टूर्नामेंट में उतरेंगे।

रोहित शर्मा पिछली छह पारियों में विफल रहे हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 19 रन रहा। वहीं हार्दिक पांड्या भी ऑलराउंडर की भूमिका से न्याय नहीं कर पाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने तीन अर्धशतक और एक शतक जमाकर आत्मविश्वास हासिल किया है। वहीं, टीम की गेंदबाजी पूरी तरह बुमराह पर निर्भर है। युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज ने प्रभावित किया है।

वहीं, पिछले दो सत्र में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। कप्तान केएल राहुल ने तीन अर्धशतक समेत 136.36 के स्ट्राइक रेट से 465 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट हालांकि चर्चा का विषय रहा। निकोलस पूरन ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन एक ईकाई के रूप में टीम नाकाम रही। क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या का यह सत्र बेहद ही औसत रहा है।

मयंक यादव के चोटिल होने के बाद उसकी गेंदबाजी भी कमजोर हुई है। नवीन उल हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर पिछले मैचों में प्रभावित नहीं कर पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध मैच में टीम के लिए अरशद खान का प्रदर्शन थोड़ा राहत भरा होगा। अरशद ने विकेट लेने के साथ ही सातवें नंबर पर अर्धशतक जड़ा था और इस मैच में भी टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

]]>
https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-match-between-lucknow-supergiants-and-mumbai-indians-today/feed/ 0
आईपीएल 2024- मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज  https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-match-between-mumbai-indians-and-kolkata-knight-riders-today/ https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-match-between-mumbai-indians-and-kolkata-knight-riders-today/#respond Sat, 11 May 2024 11:00:33 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3831

कोलकाता।  आईपीएल 2024 का 60वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन केकेआर और एमआई के बीच ये दूसरा मैच होगा। पहले मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से हराया था। अब मुंबई इंडियंस उस हार का बदला लेना चाहेगी। पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार का बल्ला चला था और नाबाद शतक जड़ा था। प्वाइंट्स टेबल में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 मैच में 8 जीत दर्ज कर प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं, मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

कोलकाता और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। केकेआर के होम ग्राउंड पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। तेज आउफील्ड होने की वजह से गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना आसान रहता है। पिच में अच्छा बाउंस भी देखने को मिलता है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। इस सीजन भी ईडन गार्डन्स के मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली है।

ईडन गार्डन्स ने आईपीएल में अब तक कुल 92 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 37 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, तो 55 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। पंजाब ने इसी मैदान पर केकेआर के खिलाफ खेलते हुए 262 रन का लक्ष्य चेज करते हुए इतिहास रच डाला था।

]]>
https://indiatimesgroup.in/ipl-2024-match-between-mumbai-indians-and-kolkata-knight-riders-today/feed/ 0
आईपीएल 2024 के 58वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी पंजाब किंग्स https://indiatimesgroup.in/punjab-kings-will-face-royal-challengers-bangalore-today-in-the-58th-match-of-ipl-2024/ https://indiatimesgroup.in/punjab-kings-will-face-royal-challengers-bangalore-today-in-the-58th-match-of-ipl-2024/#respond Thu, 09 May 2024 11:03:15 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3768

हिमाचल प्रदेश। आईपीएल 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में पंजाब किंग्स को सीएसके के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, आरसीबी की टीम अपने आखिरी तीन मैच लगातार जीती है। आरसीबी की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ ये मैच जीतना जरुरी होगा। ऐसे में आइए आपको बताते है धर्मशाला की पिच बैटर्स या बॉलर्स किसके हक में होगी?

पंजाब किंग्स और आरसीबी (PBKS vs RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की पिच रिपोर्ट की बात करें तो बता दें कि धर्मशाला की पिच पर बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है। गेंद को उछाल मिलता है और बल्लेबाज भी रन बनाते हुए महफिल लूटते हुए नजर आते हैं। जैसे-जैसे मैच शुरू होता है तो तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है, लेकिन कोई बैटर अगर एक बार पिच पर जम जाए तो बल्लेबाजों को खूब फायदा मिलता है।

आईपीएल के इस सीजन में अब तक धर्मशाला में एक ही मैच (पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स) के बीच खेला गया था, जिसमें गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिला था। धर्मशाला ने अब तक आईपीएल के कुल 12 मैचों की मेजबानी की है, जसमें से 7 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल की। पहली पारी का औसत स्कोर एचपीसीए स्टेडियम में 152 रन का रहा।

अगर बात करें आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों के बीच कुल 32 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 15 मैच आरसीबी ने जीते, जबकि 17 मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली। आरसीबी का पंजाब किंग्स के खिलाफ 226 रन टोटल रहा, जबकि पंजाब किंग्स का आरसीबी के खिलाफ 232 रन सबसे बड़ा टोटल रहा।

]]> https://indiatimesgroup.in/punjab-kings-will-face-royal-challengers-bangalore-today-in-the-58th-match-of-ipl-2024/feed/ 0 आईपीएल 2024 के 55वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद होगी आमने- सामने  https://indiatimesgroup.in/mumbai-indians-and-sunrisers-hyderabad-will-face-each-other-today-in-the-55th-match-of-ipl-2024/ https://indiatimesgroup.in/mumbai-indians-and-sunrisers-hyderabad-will-face-each-other-today-in-the-55th-match-of-ipl-2024/#respond Mon, 06 May 2024 10:54:08 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3664

मुंबई। आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस का आमना-सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। एसआरएच ने इस सीजन खेले गए पहले मैच में हार्दिक की पलटन को 31 रन से हराया था। हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 6 में जीत नसीब हुई है। वहीं, मुंबई 11 मैचों में 8 हार के साथ लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों का फुल मौज होती है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। यही वजह है कि मुंबई के होम ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। हालांकि, केकेआर के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में तेज गेंदबाजों को पिच से अच्छी खासी मदद मिली थी। फास्ट बॉलर्स ने मिलकर 14 विकेट निकाले थे।

वानखेड़े के मैदान ने आईपीएल में अब तक कुल 114 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 53 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 61 मैचों में मैदान मारा है। यानी मुंबई के होम ग्राउंड पर चेज करना ज्यादा फायदे का सौदा रहता है।

मुंबई इंडियंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल 2024 के 55वां मैच 6 मई यानी सोमवार को खेला जाएगा।  मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

]]> https://indiatimesgroup.in/mumbai-indians-and-sunrisers-hyderabad-will-face-each-other-today-in-the-55th-match-of-ipl-2024/feed/ 0 टी20 विश्व कप 2024-  भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा संभालेंगे कमान, जानिए किस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह  https://indiatimesgroup.in/t20-world-cup-2024-indian-team-announced-rohit-sharma-will-take-command-know-which-player-got-a-place-in-the-team/ https://indiatimesgroup.in/t20-world-cup-2024-indian-team-announced-rohit-sharma-will-take-command-know-which-player-got-a-place-in-the-team/#respond Wed, 01 May 2024 07:45:57 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3490

नई दिल्ली। आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती दिखेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करते दिखेंगे। टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। इनमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल हैं। वहीं, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है। राहुल पिछले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के हिस्सा थे। टी20 विश्व कप की शुरुआत एक जून से वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में हो रही है, जबकि फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। टीम को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर दो मई को शाम चार बजे मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।

भारतीय टीम ने पिछला टी20 विश्व कप 2007 में जीता था। यह इस प्रारूप का पहला संस्करण था। 17 साल से भारत इस ट्रॉफी को जीतने के लिए जूझता रहा है। पिछली बार यानी 2022 में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। अब रोहित शर्मा की अगुआई में यह 15 खिलाड़ी 17 साल के टी20 विश्व कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेंगे। भारत ने पिछली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीता था। रोहित एंड कंपनी 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म करना चाहेगी। 2023 में हुए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार गई थी।

पांच जून को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नसऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर नौ जून को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 12 जून को भारत को यूएसए और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: 
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
]]>
https://indiatimesgroup.in/t20-world-cup-2024-indian-team-announced-rohit-sharma-will-take-command-know-which-player-got-a-place-in-the-team/feed/ 0
आईपीएल 2024 के 48वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस होगी आमने- सामने  https://indiatimesgroup.in/lucknow-super-giants-and-mumbai-indians-will-face-each-other-today-in-the-48th-match-of-ipl-2024/ https://indiatimesgroup.in/lucknow-super-giants-and-mumbai-indians-will-face-each-other-today-in-the-48th-match-of-ipl-2024/#respond Tue, 30 Apr 2024 11:40:58 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3453

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा मुकाबला

लखनऊ। आईपीएल 2024 के 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होना है। लखनऊ की टीम ने अपने आखिरी मैच में राजस्थान की टीम को 7 विकेट से हार मिली। लखनऊ की टीम अब अपने होम ग्राउंड में मुंबई की टीम को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बैटर्स या बॉलर्स किसके हक में होगी?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच मौजूदा सीजन में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही। वैसे तो इस मैदान पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। बल्लेबाज अक्सर इस पिच पर संघर्ष करते नजर आते हैं। इस मैदान पर आसानी से 200 रन नहीं बन पाते हैं। बाद में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ ने राजस्थान के खिलाफ इस मैदान पर 196 रन बनाए थे, जिसका रन चेज राजस्थान ने लिया था।

आईपीएल में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं, वहीं एक मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला करना चाहेंगी। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है, वहीं दूसरी पारी में औसतन 122 रन ही बने हैं।

अगर बात करें मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि दोनों टीमों ने अब तक चार बार एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें से तीन बार लखनऊ और एक बार मुंबई ने जीत हासिल की है। यानी पलड़ा लखनऊ का मुंबई पर भारी है। मुंबई ने लखनऊ के सामने अपना सबसे बड़ा स्कोर 199 रन का बनाया है, वहीं लखनऊ ने मुंबई के सामने 182 रन का सबसे बड़ा टोटल बनाया।

]]>
https://indiatimesgroup.in/lucknow-super-giants-and-mumbai-indians-will-face-each-other-today-in-the-48th-match-of-ipl-2024/feed/ 0
आईपीएल 2024 के 43वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस होगी आमने- सामने  https://indiatimesgroup.in/delhi-capitals-and-mumbai-indians-will-face-each-other-today-in-the-43rd-match-of-ipl-2024/ https://indiatimesgroup.in/delhi-capitals-and-mumbai-indians-will-face-each-other-today-in-the-43rd-match-of-ipl-2024/#respond Sat, 27 Apr 2024 09:06:48 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3316

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा मुकाबला 

नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में मुंबई ने पंत की सेना को 29 रन से पटखनी दी थी। ऐसे में अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दिल्ली ने लास्ट गेम में गुजरात टाइटंस को धूल चटाई थी। वहीं, मुंबई को राजस्थान के हाथों 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

दिल्ली और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली है। गेंदबाजों के लिए इस ग्राउंड पर रनों पर लगाम लगाना काफी मुश्किल साबित हुआ है। दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में 40 ओवर में कुल 444 रन बने थे। दिल्ली द्वारा रखे गए 225 रन के लक्ष्य से गुजरात महज 4 रन ही दूर रह गई थी।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक कुल 86 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 39 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 46 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी चेज करना इस ग्राउंड पर ज्यादा फायदे का सौदा नजर आता है।

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 19 मैचों जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली को 15 मैचों में जीत मिली है। मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए हैं। इनमें से मुंबई ने पांच और दिल्ली ने छह मैच जीते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग का 43वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।  मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर तीन बजे होगा।

]]>
https://indiatimesgroup.in/delhi-capitals-and-mumbai-indians-will-face-each-other-today-in-the-43rd-match-of-ipl-2024/feed/ 0
आईपीएल 2024 के 42वें मैच में आज कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी पंजाब किंग्‍स https://indiatimesgroup.in/punjab-kings-will-face-kolkata-knight-riders-today-in-the-42nd-match-of-ipl-2024/ https://indiatimesgroup.in/punjab-kings-will-face-kolkata-knight-riders-today-in-the-42nd-match-of-ipl-2024/#respond Fri, 26 Apr 2024 12:18:30 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3289

कोलकाता। आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्‍स (PBKS) से होना है। यह मैच 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम शानदार फॉर्म में हैं। कोलकाता की टीम ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को 1 रन से मात दी थी। वहीं, पंजाब किंग्‍स की टीम 8 मैचों में दो जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर हैं। पंजाब को अपने आखिरी मैच में गुजरात से तीन विकेट की शिकस्‍त मिली थी।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले दो मैचों में लगातार 200 रन का आंकड़ा पार किया और एक बार फिर वो अपने होमग्राउंड पर धमाकेदार प्रदर्शन करने को बेकरार होगी। वहीं, पंजाब की कोशिश प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने की होगी, जिसके लिए उसे हर हाल में जीत की जरुरत है। चलिए जानते हैं कि इस रोमांचक मैच में पिच किसके लिए मददगार साबित हो सकती है।

कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर कई हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिले हैं और यहां शुक्रवार को भी रन की बरसात होती हुई नजर आ सकती है। कोलकाता में तेज गेंदबाजों की इकोनॉमी 10.74 जबकि स्पिनर्स की 9.31 रही है। यहां ज्‍यादातर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का जादू चलते दिखा है। उम्‍मीद की जा सकती है कि ईडन गार्डन्‍स पर एक बार फिर हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।

कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्‍स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 32 बार भिड़ंत हुई है। कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी है, जिसने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, पंजाब किंग्‍स की टीम 11 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। ईडन गार्डन्‍स पर दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं। यहां भी केकेआर हावी है, जिसने 9 जीत दर्ज की। पंजाब की टीम केवल तीन मैच जीतने में सफल रही है।

]]> https://indiatimesgroup.in/punjab-kings-will-face-kolkata-knight-riders-today-in-the-42nd-match-of-ipl-2024/feed/ 0