राजनीति – India Times Group https://indiatimesgroup.in News App of India Wed, 05 Jun 2024 05:58:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://indiatimesgroup.in/wp-content/uploads/2024/02/cropped-India-Times-Group-Logo-512x512-1-32x32.png राजनीति – India Times Group https://indiatimesgroup.in 32 32 जनता ने किया बीजेपी का हिसाब, देश ने मोदी को नकारा- राहुल गांधी  https://indiatimesgroup.in/people-have-taken-account-of-bjp-the-country-has-rejected-modi-rahul-gandhi/ https://indiatimesgroup.in/people-have-taken-account-of-bjp-the-country-has-rejected-modi-rahul-gandhi/#respond Wed, 05 Jun 2024 05:58:02 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4581

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्‍होंने रायबरेली या वायनाड, व‍िपक्ष में या सरकार में रहेंगे,  हर एक सवाल का जवाब द‍िया।  उन्‍होंने कहा, जनता ने भाजपा का ह‍िसाब कर दिया है।  देश ने मोदी को नकार दिया है।  यह चुनाव सिर्फ एक राजनीत‍िक दल के ख‍िलाफ नहीं था।  एक दल, एक गर्वनमेंट स्‍ट्रक्‍चर, सीबीआई, ईडी और जूडिश‍ियरी के ख‍िलाफ हम लड़े।  क्‍योंक‍ि इन संस्‍थाओं को मोदी और अम‍ित शाह ने कैप्‍चर किया।

राहुल गांधी ने कहा, यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी।  जब इन लोगों ने हमारे बैंक एकाउंट कैंसिल किए।  कई मुख्‍यमंत्रियों को जेल में डाला तो मुझे यकीन हो गया था क‍ि ह‍िन्‍दुस्‍तान की जनता इनके इस कदम को सफल नहीं होने देगी। जनता को दिल से धन्‍यवाद।  आपने संविधान बचाने का पहला और बड़ा कदम ले ल‍िया है।  हम सरकारी एजेंसियों के ख‍िलाफ लड़े।  जहां भी गठबंधन बना, हम एक होकर लड़े।  कांग्रेस ने देश को एक नया विजन दे दिया है।  हम उनके प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे।  हमने जो वादे किए थे, वो पूरे करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक है।

जो गठबंधन के नेता तय करेंगे, वही आख‍िरी फैसला होगा।  अपने साथियों और सहयोगियों से बात करने के बाद ही हम तय करेंगे कि सरकार बनाने के बारे में क्या करना है।  कांग्रेस अकेली नहीं है।  हमारे साथ कई अन्‍य दल हैं।  उनके साथ बैठक करेंगे, क्‍योंक‍ि सचमुच में आज हमारे पास इसका जवाब नहीं है। रायबरेली या वायनाड, कहां से रहेंगे, इस सवाल के जवाब पर राहुल गांधी ने कहा, सोचकर फैसला लेंगे।  दोनों जगह की जनता ने बहुत प्‍यार दिया है।

]]> https://indiatimesgroup.in/people-have-taken-account-of-bjp-the-country-has-rejected-modi-rahul-gandhi/feed/ 0 नागरिक सुविधाओं के नाम पर भाजपाइयों ने जमकर किया भ्रष्टाचार – धस्माना https://indiatimesgroup.in/bjp-leaders-indulged-in-massive-corruption-in-the-name-of-civic-amenities-dhasmana/ https://indiatimesgroup.in/bjp-leaders-indulged-in-massive-corruption-in-the-name-of-civic-amenities-dhasmana/#respond Mon, 03 Jun 2024 06:02:08 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4510

इस बरसात में खुल जाएगी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में हुए घोटाले की पोल –  धस्माना

देहरादून। जनता का विश्वास खो चुकी भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर हार के डर से घबरा कर चुनाव से भाग खड़ी हुई है । यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकार वार्ता में कही। कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव तीन महीनों के लिए निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल बड़ा कर टालने पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून समेत राज्य के अधिकांश नगर निगम भाजपा के बहुमत वाले मेयर और बोर्ड के थे और पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में भाजपा के कब्जे वाले बोर्डों ने जनहित में कोई कार्य नहीं किए। नागरिक सुविधाओं के नाम पर भाजपाइयों ने जम कर भ्रष्टाचार किया जिसका जीता जागता उदाहरण देहरादून नगर निगम में हुए स्वच्छकार घोटाला है।

धस्माना ने कहा कि राजधानी में स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष नगर निगम के मेयर थे और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कई सौ करोड़ का घोटाला हुआ है जिसकी पोल इस बरसात में खुल जाएगी और तब भाजपा को निकाय चुनावों में उसका हिसाब देना होगा। धस्माना ने कहा कि निकाय चुनाव बार बार टालने से भाजपा की लोकतंत्र की सबसे पहली इकाई को कमजोर करने व जनता को उनके अधिकार से वंचित करने का प्रयास भी है।

]]>
https://indiatimesgroup.in/bjp-leaders-indulged-in-massive-corruption-in-the-name-of-civic-amenities-dhasmana/feed/ 0
दिल्ली पहुंचे सीएम धामी ने आप को बनाया निशाना, कहा- स्कूल कॉलेज के नाम पर खोले शराब के अड्डे https://indiatimesgroup.in/cm-dhami-who-reached-delhi-targeted-aap-said-opened-liquor-vends-in-the-name-of-schools-and-colleges/ https://indiatimesgroup.in/cm-dhami-who-reached-delhi-targeted-aap-said-opened-liquor-vends-in-the-name-of-schools-and-colleges/#respond Sat, 18 May 2024 06:27:29 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4026

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के आया नगर, छतरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी दक्षिण दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी को जिताने आए हैं। दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र ने हमेशा जनसंघ और भाजपा को आगे बढ़ाया है। अब तक 10 बार हमें इस क्षेत्र ने सेवा का अवसर दिया है। उन्होंने जनता से आगामी 25 मई को भाजपा को वोट देकर दक्षिण दिल्ली से कमल खिलाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव है। एक ओर प्रधानमंत्री जी पूरे देश को अपना परिवार मानकर सेवा कर रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्ष अपने परिवार को प्रथम मानकर चुनाव के मैदान में हैं। विपक्ष निजी हितों के लिए राष्ट्रीय हित को पीछे छोड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते करते विपक्षी दलों के नेता देश का विरोध करने लगते हैं। विदेश में जाकर भारत की बुराई और पाकिस्तान की तारीफ करते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बीते दस वर्षों में देश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। आज भारत बुलंदियों को छूते हुए नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। भारत पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक नए मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर हमारा देश उभरा है। पिछले 10 वर्षों में 55000 किलोमीटर नेशनल हाईवे, 7 नए आईआईटी, 15 नए एम्स, 7 आईआईएम, 390 विश्व विद्यालय एवं 700 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। विश्व स्तरीय परियोजनाएं भारत की पहचान बन चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में हुए विकास कार्य महज ट्रेलर हैं, आने वाले वर्षों में और अधिक काम होने बाकी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार ने दिल्ली को आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं से वंचित रखा है। बीते 10 वर्षो में हुए अनेक निर्णयों से प्रधानमंत्री ने यह सिद्ध कर दिया है भाजपा जो कहती है वो करती है। दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा ईस्टर्न और वेस्टर्न परफेरियल रोड, प्रगति मैदान टनल, इको पार्क, कर्तव्य पथ, नया संसद भवन, भारत मंडपम, द्वारका इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, दिल्ली में 60 हज़ार करोड़ से हाईवे और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, तीसरी रिंग रोड परियोजना और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम का निर्माण कार्य भी चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के हृदय में उत्तराखंड बसता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू हो रहा है। उन्होंने कहा समान नागरिक संहिता की गंगोत्री देवभूमि से पूरे देश में जाएगी। यह देश की आधी आबादी का पूरा कानून है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून, लैंड जिहाद पर कार्रवाई दंगारोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून पर भी निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। भ्रष्टाचार पर झाड़ू लगाने की बात करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने आम जनता की गाढ़ी कमाई पर झाड़ू लगा दिया है। आप पार्टी दिल्ली में स्कूल कॉलेज खोलने के नाम पर सत्ता में आई पर इन्होंने पूरी दिल्ली को शराब का अड्डा बना दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री बेल पर जेल से बाहर आए हैं। मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर प्रहार करती है तो विपक्ष ने भ्रष्टाचार करने के लिए ठगबंधन बनाया है। उन्होंने कहा हरियाणा में कांग्रेस और आप पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और पंजाब में ये लोग आपस में लड़ रहे हैं। इससे इनका ठगबंधन साफ नजर आता है। उन्होंने कहा विपक्ष दल जनता में भ्रम फैला कर दिल्ली की शांति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। यह ठगबंधन मोदी विरोध में इतने आगे निकल गया है कि टुकड़े टुकड़े गैंग का साथ देने लगे हैं। इन लोगों के घोषणापत्र में जिन्ना की सोच की छाप दिखती है। जनसभा में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी, रमनेश, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

]]>
https://indiatimesgroup.in/cm-dhami-who-reached-delhi-targeted-aap-said-opened-liquor-vends-in-the-name-of-schools-and-colleges/feed/ 0
कांग्रेस-सपा गठबंधन पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- वे राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे.. https://indiatimesgroup.in/pm-modi-targeted-congress-sp-alliance-said-they-will-run-bulldozer-on-ram-temple/ https://indiatimesgroup.in/pm-modi-targeted-congress-sp-alliance-said-they-will-run-bulldozer-on-ram-temple/#respond Fri, 17 May 2024 12:12:19 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4011

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में विशाल सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया. बाराबंकी में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है. पीएम मोदी ने कहा, अगर कांग्रेस, एसपी और उनके सहयोगी दल सत्ता में आते हैं, हमारे रामलला को फिर से तंबू में लौटना होगा क्योंकि वे राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे. उन्हें योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) से सीखना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलाना है और कहां नहीं।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति की गुलाम
राज्य में कांग्रेस-सपा गठबंधन पर अपना हमला तेज करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति की गुलाम बन गई हैं. और, जब मोदी लोगों के सामने सच्चाई उजागर करते हैं, तो वे मुझ पर हिंदू-मुस्लिम विभाजन का आरोप लगाते हैं. यह कहते हुए कि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) जीत की हैट्रिक दर्ज करने और केंद्र में सत्ता में वापसी करने की ओर अग्रसर है।

जीत की हैट्रिक बनाएंगे, केंद्र में तीसरे कार्यकाल के लिए लौटेंगे
पीएम मोदी ने कहा, 4 जून (मतगणना का दिन) अब बहुत दूर नहीं है. सभी संदेह दूर हो जाएंगे और जब हम जीत की हैट्रिक बनाएंगे और केंद्र में तीसरे कार्यकाल के लिए लौटेंगे तो पूरे देश और दुनिया को पता चल जाएगा।

महिला मतदाताओं के समर्थन और चुनावी आशीर्वाद से गदगद उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा तीन तलाक को खत्म करने के बाद से देश की आधी आबादी भाजपा के साथ है. पीएम मोदी ने कहा, इन भारतीय पार्टियों का वोट बैंक भी अब सच्चाई के प्रति जाग रहा है. हमारी (मुस्लिम) माताएं और बहनें तीन तलाक के खत्म होने से खुश हैं और हमारे साथ हैं।

राज्य में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के हित में लोगों से भाजपा और उसके एनडीए सहयोगियों के पक्ष में भारी मतदान करने का आग्रह करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, आप ऐसे सांसदों के लायक हैं जो आपकी शिकायतों को संसद तक ले जाते हैं और आपके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते हैं।

हमें ऐसे सांसदों की जरूरत है जो अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास करें और मोदी को गाली देकर अपना पांच साल का कार्यकाल बर्बाद न करें और ऐसा सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) को वोट देना है।

पीएम मोदी ने कहा, “क्या आप 100 सीसी इंजन के साथ 1,000 सीसी की बाइक की गति हासिल कर सकते हैं? यदि आप तेजी से विकास चाहते हैं, तो एक मजबूत और निर्णायक सरकार के लिए वोट करें. केवल भाजपा ही ऐसी सरकार दे सकती है. पीएम आज ही मुंबई के शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक रैली भी करेंगे।

]]>
https://indiatimesgroup.in/pm-modi-targeted-congress-sp-alliance-said-they-will-run-bulldozer-on-ram-temple/feed/ 0
किसानों की आवाज को कुचलने में लगी है भाजपा सरकार – अखिलेश यादव  https://indiatimesgroup.in/bjp-government-is-busy-suppressing-the-voice-of-farmers-akhilesh-yadav/ https://indiatimesgroup.in/bjp-government-is-busy-suppressing-the-voice-of-farmers-akhilesh-yadav/#respond Wed, 08 May 2024 07:14:51 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3729

आटा के साथ डाटा भी देंगे फ्री – अखिलेश यादव 

कानपुर। अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के रमईपुर में जनसभा करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमने युवाओं को पढ़ाई के लिए लैपटॉप दिए जो आज तक चल रहे हैं। भाजपा ने इसे छोटा कर दिया। जब मोबाइल कंपनियों ने सिम लॉन्च किए तो डाटा फ्री था लेकिन भाजपा सरकार में इसका भी पैसा पड़ता है। हमारी सरकार के समय राशन में नमक, रिफाइंड, चने की दाल मिलती थी जिसे बंद कर दिया गया। बड़े शहरों में लोग गुणवत्तापूर्ण बंद आटा खा रहे हैं लेकिन हमारी सरकार आएगी तो आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे। क्योंकि आज कल सोशल मीडिया का जमाना है और छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए डाटा भी चाहिए।

कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आवाज को कुचलने में लगी है। उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। एमएसपी की मांग कर रहे किसान जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें हर तरह से रोकने का प्रयास किया गया। बैरिकेडिंग लगा दी गई, कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी गई और यहां तक डीजल देना बंद कर दिया। यहीं नहीं, किसानों की आवाज कुचलने के लिए उन पर गाड़ी तक चढ़वा दी। दस किलो खाद कम कर बोरी के दाम बढ़ा दिए। महंगाई ने किसानों और गरीबों की कमर तोड़कर रख दी है। बोले अगर बीजेपी फिर सत्ता में आ गई तो किसानों को खाद पाउच में मिलेगी। उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल को जिताकर भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की अपील की।

इस बीच उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह युवाओं को आरक्षण के साथ नौकरी भी देंगे। इस दौरान ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण अमित पांडेय, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ यादव, कानपुर नगर सपा शहर जिलाध्यक्ष फजल महमूद, कॉमेडियन राजीव निगम, आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व विधायक सतीश निगम, पूर्व विधायक जयराम सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव अर्पणा जैन, वीरसेन यादव आदि मौजूद रहे।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने न सिर्फ किसानों, बल्कि युवाओं को भी धोखा दिया है। पेपर लीक कराकर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। एक-दो नहीं, दस से ज्यादा पेपर लीक हो गए। परीक्षा रद्द होने से 60 लाख युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया। इन नौजवानों उनके मां-पिता को जोड़ लें तो एक परिवार से तीन सदस्य तो होंगे ही। इस हिसाब से एक करोड़ 80 लाख लोग होते हैं। यही एक करोड़ 80 लाख को अगर 80 लोकसभाओं के हिसाब से गणित लगा लें तो हर लोकसभा में पेपर लीक होने से दो लाख 25 हजार वोट तो कटेंगे। इस वजह से हर लोकसभा में ये वोट कम हो गए तो बीजेपी बचेगी कैसे।
पंडाल में बैठा सोलपुर का रहने वाला शिवम यादव आर्मी लिखी सफेद टीशर्ट लेकर लहराने लगा। वह अग्निवीर भर्ती पर अखिलेश यादव का ध्यान आकर्षित करना चाहता था। इस पर अखिलेश ने मंच से ही उससे पूछा सौ मीटर कितनी देर में दौड़ लेते हो। शिवम बोला 18 सेकेंड में। इस पर अखिलेश बोले 18 नहीं, आठ सेकेंड में पूरी किया करो। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार आएगी तो अग्निवीर व्यवस्था हमेशा के लिए समाप्त की जाएगी। अभी तो बीजेपी वालों ने फौज की नौकरी चार साल की की है। अगर दोबारा आ गए तो पुलिस की नौकरी भी तीन साल की हो जाएगी। अखिलेश ने कहा कि संविधान हमें अधिकार और सम्मान देता है लेकिन बीजेपी वाले बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं। हम जान दे देंगे पर संविधान नहीं बदलने देंगे।
जनसभा के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान भी वह भाजपा सरकार पर हमलावर रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह भाजपाइयों ने कन्नौज में मंदिर धोया, वैसे ही अब लोकसभा चुनाव में पीडीए भाजपा को धोने जा रहा है। जनता भाजपा के खिलाफ वोट डालकर ऐसा धोएगी कि दोबारा नहीं लौटेगी।
]]>
https://indiatimesgroup.in/bjp-government-is-busy-suppressing-the-voice-of-farmers-akhilesh-yadav/feed/ 0
अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- बीजेपी ने नौजवानों का भविष्य किया खत्म  https://indiatimesgroup.in/akhilesh-yadav-addressed-the-election-rally-said-bjp-has-ruined-the-future-of-the-youth/ https://indiatimesgroup.in/akhilesh-yadav-addressed-the-election-rally-said-bjp-has-ruined-the-future-of-the-youth/#respond Mon, 29 Apr 2024 10:44:08 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3415

एटा के लोगों को बीजेपी ने दिया धोखा, हर वादा निकला झूठा – अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश। एटा जिले में अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। यहां से उन्होंने सपा प्रत्याशी लिए वोट मांगे। इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं, संविधान के भक्षक हैं। हम लोग रक्षा करना चाहते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को बीजेपी ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। सवाल करते हुए कहा कि कोई बताए क्या आय दोगुनी हुई। 10 साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है।

नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है। अखिलेश यादव ने संघ को सबसे खतरनाक परिवार बताया। उन्होंने कहा कि यादवों का नाम लेकर हमें बदनाम करते हैं, पीडीए परिवार घबराए हुए हैं। झूठे मुकद्दमे लगाए गए। कोरोना वैक्सीन लगाने वाली कंपनी को डराकर चंदा वसूला गया।

]]>
https://indiatimesgroup.in/akhilesh-yadav-addressed-the-election-rally-said-bjp-has-ruined-the-future-of-the-youth/feed/ 0
चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद बोले अखिलेश यादव, ‘भाजपाई शर्मिंदा हैं और .. https://indiatimesgroup.in/after-voting-in-the-second-phase-of-elections-akhilesh-yadav-said-bjp-is-embarrassed-and/ https://indiatimesgroup.in/after-voting-in-the-second-phase-of-elections-akhilesh-yadav-said-bjp-is-embarrassed-and/#respond Sat, 27 Apr 2024 06:57:52 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3309

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों में मतदान किए गए। वहीं दूसरे चरण के मतदान सम्पन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘दूसरे चरण में दिन भर ये एक अजब रूझान देखने को मिला कि हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालनेवाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये।

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, ‘दरअसल भाजपा के हताश, निराश समर्थकों के बीच भाजपा की ऐतिहासिक हार की पुख्ता बात बुरी तरह से फैल चुकी है. उनके संगी-साथी भी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. भाजपाई नेताओं के उलूल-जुलूल बयानों से भाजपाई शर्मिंदा भी हैं और अंदर से नाराज भी.’ बीजेपी को भी डर है हार का।

बीजेपी की और ये जारी किए गए बयानों को ऊपर अखिलेश यादव ने लिखा, ‘आखिरकार उन्हें भी तो समाज के बीच ही रहना है. राजनीतिक बयानबाजी के चक्कर में पड़कर वो अपने और अपने परिवारवालों के सामाजिक संबंधों को समाज के बीच खराब नहीं करना चाहते हैं. वो भी जानते हैं कि सामाजिक सौहार्द में ही सबकी भलाई और तरक्की के अवसर होते हैं. दूसरे चरण ने तस्वीर और साफ कर दी है : अबकी बार, भाजपा साफ!’

]]>
https://indiatimesgroup.in/after-voting-in-the-second-phase-of-elections-akhilesh-yadav-said-bjp-is-embarrassed-and/feed/ 0
सांसदों के गोद लिए गांवों की दुर्दशा का कारण बताए भाजपा – करन माहरा https://indiatimesgroup.in/congress-surrounds-bjp-mps-from-uttarakhand-over-the-poor-condition-of-their-adopted-village/ https://indiatimesgroup.in/congress-surrounds-bjp-mps-from-uttarakhand-over-the-poor-condition-of-their-adopted-village/#respond Tue, 16 Apr 2024 04:50:02 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=2905

कांग्रेस ने उत्तराखण्ड के भाजपा सांसदों को गोद लिए गांव के फटेहाल पर घेरा

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज विकास का फटा ढोल बजा रही भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। माहरा ने भाजपा नेतृत्व से सवाल किया है कि सांसदों के गोद लिए गांवों का विकास क्यों नहीं हो पाया? उन्होंने कहा कि जब सांसदों के गोद लिए गांवों की इतनी दुर्दशा है तो प्रदेश के बाकी गांवों की दशा को समझने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है।

आईने की तरह तस्वीर साफ है तो फिर विकास करवाने ने असफल रहे भाजपा के तमाम सांसद माफी क्यों नहीं मांग रहे हैं? माहरा कहा कि भाजपा के विकास के दावे की पोल खोलने के लिए यह एक अकेला मामला ही काफी है। करन माहरा ने कहा कि दस वर्ष पूर्व 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की थी। उन्होंने हर सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2016 तक एक आदर्श ग्राम, उसके बाद साल 2019 तक तीन आदर्श ग्राम और उसके बाद 2024 तक पांच गांव गोद लेकर आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे। उस हिसाब से हर एक जिले में कम से कम एक आदर्श ग्राम विकसित होना चाहिए था। उस समय बड़े जोर शोर से ढोल पीटा गया था कि इस योजना के तहत चयनित ग्रामों में कृषि, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आजीविका संवर्द्धन, बुनियादी सुविधाएं, बेहतर पर्यावरण और शिक्षा इत्यादि के क्षेत्र को सशक्त बनाया जाएगा, लेकिन आज दस साल बाद जो तस्वीर सामने आ रही है, वह बेहद अफसोसजनक और भाजपा के दावों की पोल खोलने वाली है।

उन्होंने कहा कि टिहरी की सांसद ने सिर्फ एक गांव क्वारा गोद लिया था, लेकिन वह बाकी गांवों की तुलना में और पिछड़ गया। देहरादून के रायपुर ब्लॉक के तहत चयनित करते समय क्यारा गांव को लोगों को उस समय लगा था कि शायद उनके अच्छे दिन आएंगे, लेकिन लोग आज तक विकास की बाट जोह रहे हैं। यही हाल गढ़वाल सांसद द्वारा चयनित सिरतोली, स्यूर बांगर, बड़ा गांव, मल्ला बनास और बेराई का है। नैनीताल सांसद ने देवीधुरा, जंगलिया गांव और देवला मल्ला गोद लिया था जबकि अल्मोड़ा सांसद ने सुनोली, गोसानी, गोगना और मजकोट को संवारने का ढोल पीटा, हरिद्वार सांसद ने तो गांव गोद लेने की जहमत तक नहीं उठाई। इसी तरह भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी उदासीन ही रहे। अलबत्ता गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ रहे निवर्तमान राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने भी बौर गांव को गोद लिया था लेकिन आज तक बौर गांव के भी अच्छे दिन नहीं आए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा केवल जुमलों का सहारा लेकर विकास का ढोल पीटती है। लोग उसके झूठ को अब समझ गए हैं और अब उसके बहकावे में नहीं आएंगे। भाजपा की वादाखिलाफी का दंड प्रदेश की जनता 19 अप्रैल को कांग्रेस को वोट देकर देगी। उन्होंने दोहराया कि भाजपा नेतृत्व इस विफलता के लिए प्रदेश की जनता से तत्काल माफी मांगे।

]]>
https://indiatimesgroup.in/congress-surrounds-bjp-mps-from-uttarakhand-over-the-poor-condition-of-their-adopted-village/feed/ 0
उत्तराखंड की जनता और हमें मालूम है शहादत व त्याग का मतलब – प्रियंका गांधी https://indiatimesgroup.in/the-people-of-uttarakhand-and-we-know-the-meaning-of-martyrdom-and-sacrifice-priyanka-gandhi/ https://indiatimesgroup.in/the-people-of-uttarakhand-and-we-know-the-meaning-of-martyrdom-and-sacrifice-priyanka-gandhi/#respond Sun, 14 Apr 2024 05:19:59 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=2835

हंसते-मुस्कुराते-बतियाते भाजपा को खरी खोटी सुना गयी प्रियंका

अंकिता भंडारी हत्याकांड, अग्निवीर, ओल्ड पेंशन स्कीम व पेपर लीक पर भाजपा को घेरा

कहा, इस बार जनता की सरकार बने

भाजपा मुद्दों पर चुनाव लड़ें धर्म पर नहीं

भाजपा देशभक्तों को देशद्रोही कहती है लेकिन हम चुप रहते हैं

रामनगर। भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के दौरे की झड़ी के बीच बैसाखी के दिन कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में कदम रखा। और हंसते मुस्कुराते कहा कि इस बार मोदी नहीं जनता की सरकार बननी चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग व उनका परिवार शहादत व त्याग को भली भांति जानते हैं। जिनका एक बूंद खून भी नहीं बहाया वो आज हमारी देशभक्ति को देशद्रोह बता रहे हैं। लेकिन हम चुप है। चुप इसलिए कि हमारे दिलों में देश केप्रति श्रद्धा है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता के टूटे शव को अपनी मां के सामने रखा। रामनगर में पहुंची प्रियंका गांधी ने बेहद आक्रामक अंदाज में अंकिता भण्डारी हत्याकांड, अग्निवीर,पेपर लीक, व ओल्ड पेंशन स्कीम पर प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा को कठघरे में खड़ा किया। भाजपा को मुद्दों पर चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अंकिता भण्डारी की हत्या के दोषियों को भाजपा का संरक्षण मिला है। पीएम मोदी जवाब दें कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को किसका संरक्षण है।

उन्होंने कहा कि नारी शक्ति की बात करने वाली भाजपा के शासन में अंकिता भंडारी की हत्या हो जाती है। प्रियंका ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के उल्लेख के साथ हाथरस,उन्नाव ,मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार का जिक्र करते हुए कहा कि ओलंपिक में पदक जीतने वाली महिला पहलवानों को शोषण के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ता है। लेकिन पीएम मोदी उनसे बात नहीं करते। चुनावी अभियान की शुरुआत में प्रियंका गांधी ने बेलौस अंदाज में भाजपा को कई मुद्दों पर घेरा। और दस साल के कार्यकाल को महंगाई,भृष्टचार व कुछ उद्योगपतियों के नाम करार दिया।

जनता से सीधे संवाद के दौरान माहौल को हल्का फुल्का बनाये रखते हुए प्रियंका गांधी ने उत्तराखण्ड के सर्वाधिक चर्चित अग्निवीर योजना पर भी भाजपा को कोसा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भाजपा की वाहियात योजना है। सत्ता में आने पर कांग्रेस इस योजना को समाप्त करेगी। ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली के सवाल पर प्रियंकागांधी नेकहा कांग्रेस ने इस योजना को लागू करेगी। कांग्रेस की सत्ता वाले राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई है। प्रियंका गांधी ने कहा कि पेपर लीक होने के कारण युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है। 20-20 लाख रुपए में पेपर बेचे गए। प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की सम्पत्ति उद्योगपति अडानी व अम्बानी को दे दी है। उन्होंने कहा जनता को जागरूक बन कर स्थिति समझनी होगी।

प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपाके दस साल के शासन कोसभी ने देख लिया। पीएम मोदी जैसा टीवी व होर्डिंग में दिखते हैं वैसे नहीं हैं। प्रियंका ने 15 लाख बैंक के खाते में आने व 2 करोड़ रोजगार के वादे पर भी भाजपा को घेरा। प्रियंका ने इलेक्ट्रॉल बांड के नाम पर पुल बनाने वाली एजेंसी व व कोविड वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी से चंदा वसूली पर भी जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव के समय ही मोदी को देवभूमि हिमाचल व उत्तराखंड की याद आती है। लेकिन हिमाचल की आपदा के समय पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार को कोई मदद नहीं कि।बल्कि सरकार को गिराने की खरीद फरोख्त में बहुत बिजी हो गए।

प्रियंका ने कहा कि रोजगार,महंगाई,पलायन,भ्र्ष्टाचार से जूझ रहे उत्तराखंडवासियों को इस बार जनता की सरकार के लिए मतदान करना चाहिए। रामनगर की चुनावी रैली का संचालन पूर्व विधायक रणजीत रावत ने किया। कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल,प्रकाश जोशी, प्रदीप टम्टा के अलावा नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने भी भाजपा सांसदों के कार्यकाल पर निशाना साधा।

]]>
https://indiatimesgroup.in/the-people-of-uttarakhand-and-we-know-the-meaning-of-martyrdom-and-sacrifice-priyanka-gandhi/feed/ 0
कांग्रेस ने मोदी से पूछे ज्वलन्त सवाल, 11 अप्रैल को उत्तराखण्ड आएंगे पीएम https://indiatimesgroup.in/congress-wants-power-not-for-public-welfare-but-for-the-welfare-of-the-family-chief-minister-2/ https://indiatimesgroup.in/congress-wants-power-not-for-public-welfare-but-for-the-welfare-of-the-family-chief-minister-2/#respond Wed, 10 Apr 2024 10:30:28 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=2671

अंकिता भंडारी , सिलक्यारा टनल, अग्निपथ योजना व भर्ती घोटाले पर मांगा जवाब

पूर्व सैनिकों के साथ भाजपाइयों के दुर्व्यवहार से सरकार का असली चेहरा बेनकाब – कांग्रेस

हाकम सिंह व संजय धारीवाल को भाजपा के किन नेताओं का संरक्षण ?

प्रधानमंत्री का देवभूमि से लगाव का दावा केवल जुमला कनेक्टिविटी व आपदा पर भी प्रधानमंत्री के दावे गुमराह करने वाले -धस्माना

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से ठीक पहले कांग्रेस ने कईं मुद्दों को लेकर घेरा। प्रधानमंत्री के उत्तराखंड से लगाव होने व उत्तराखंड के लिए कनेक्टिविटी रोजगार व आपदा प्रबंधन के लिए किए गए दावों को खोखला व झूठ का पिटारा करार देते हुए कहा कि वे 11 अप्रैल को होने वाली रैली में जनता के सामने उत्तराखंड की जनता के चंद सवालों का जवाब अवश्य दें ।

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एआईसीसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड की सभी माता बहनों को जवाब देना चाहिए कि जब वे शक्ति वंदन की बात करते हैं तो उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के पीछे जो वीवीआइपी था उसका पता क्यों नहीं बताया गया अलज तक ? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सेना के सम्मान की बात करते हैं किंतु उनकी पार्टी की केंद्र सरकार पहले तो अग्निपथ जैसी विनाशकारी स्कीम ला कर सेना को कमजोर करती है व सेना में जा कर देश सेवा करने की अभिलाषा रखने वाले युवाओं के साथ छल किया जाता है जिसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव उत्तराखंड में पड़ा है और दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ता जनरल वीके सिंह के कार्यक्रम में अपनी बात कहने गए पूर्व सैनिकों के साथ मार पीट गली गलौच व धक्का मुक्की करते हैं इस पर प्रधनमंत्री का क्या कहना है ?

धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले में मुख्य आरोपी भाजपा के दो नेता हाकम सिंह व संजय धारीवाल को भाजपा के किन नेताओं का संरक्षण था इसका वे खुलासा करें। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल बनाने वाली कम्पनी नवयुग ने प्रधनमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी के एस्केप टनल बनाने के निर्णय की अवहेलना की जिसके कारण 17 दिनों तक 41 श्रमिकों की जान आफत में फांसी रही उसके के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही क्या इसलिए नहीं हुई क्योंकि इस कम्पनी ने इलेक्ट्रोल बांड खरीद कर भाजपा को मोटा चंदा दिया ? धस्माना ने कहा कि पीएम को इन सभी सवालों के जवाब देने चाहिएं।

धस्माना ने कहा कि एक समाचार पत्र में प्रधनमंत्री का एक लंबा चौड़ा साक्षात्कार छपा है जिसमें वे उत्तराखंड से विशेष लगाव होने की बात कहते हुए कई दावे कर रहे हैं जो केवल झूठ व जुमलों का पिटारा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कनेक्टिविटी के बारे में पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कभी इस पर सोचा ही नहीं जबकि सच्चाई यह है कि आल वेदर रोड कह कर जिसका ढिंढोरा पीटा जा रहा है वह सारी सड़कें कांग्रेस के जमाने की बनी हैं जिनका चौड़ीकरण किया जा रहा है भाजपा सरकार ने केवल उसका नामकरण आल वैदर रोड कर दिया जबकि सच बात यह है कि वो तीन से चार महीने बाधित रहती है और इसमें पिछले दस वर्षों में जितनी दुर्घटनाएं व मौत हुईं उतनी पहले 60 वर्षों में नहीं हुईं ।

धस्माना ने कहा कि जॉली ग्रांट हवाई अड्डा हो या नैनी सैनी या पंतनगर हवाई अड्डे ये सब कांग्रेस के राज में बने हैं और जितनी आंतरिक व सम्पर्क मार्ग उत्तराखंड में 2002 से 2007 के बीच कांग्रेस शाशनकाल में बने उतने बाकी के 17 वर्षों में नहीं बने। धस्माना ने कहा कि बद्रीनाथ व केदारनाथ में मंदिरों के मौलिक स्वरूप को छेड़ छाड़ करने को मोदी अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। धस्माना ने कहा कि आज उत्तराखंड में एक भी भाजपा प्रत्याशी अपने काम पर वोट नहीं मांग रहे और केवल मोदी की गारंटी के नाम पर वोट मांग रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि मोदी की कोई गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई चाहे वो काले धन लाने,15 लाख हर नागरिक को देने, महंगाई कम करने, 2 करोड़ बेरोजगारों को हर साल रोजगार देने समेत कोई गारंटी पूरी नहीं हुई इसलिए अब उत्तराखंड समेत देश का कोई मतदाता मोदी जी की गारंटी पर विश्वास नहीं करता।

धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड के मतदाता इस बार परिवर्तन के लिए वोट करेंगे। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ
कैप्टेन बलबीर सिंह रावत , प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी , कर्नल राम रत्न नेगी,कर्नल मूहन सिंह रावत,पूर्व आईटीबीपी अधिकारी गोपाल सिंह गाड़िया उपस्थित रहे।

]]>
https://indiatimesgroup.in/congress-wants-power-not-for-public-welfare-but-for-the-welfare-of-the-family-chief-minister-2/feed/ 0