लाइफस्टाइल – India Times Group https://indiatimesgroup.in News App of India Mon, 03 Jun 2024 10:50:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://indiatimesgroup.in/wp-content/uploads/2024/02/cropped-India-Times-Group-Logo-512x512-1-32x32.png लाइफस्टाइल – India Times Group https://indiatimesgroup.in 32 32 गर्मी के दिनों में हल्का महसूस करने के लिए महिलाएं जरूर ट्राई करें ये साड़ियां https://indiatimesgroup.in/women-must-try-these-sarees-to-feel-light-in-summer-days/ https://indiatimesgroup.in/women-must-try-these-sarees-to-feel-light-in-summer-days/#respond Mon, 03 Jun 2024 10:50:13 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4529

गर्मी के दिनों में अधिकतर महिलाएं काम करते वक्त पसीना आने की वजह से काफी परेशान हो जाती है। इसकी वजह होती है गर्मी में गलत कपड़ों का चयन करना. कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जो गर्मी में भी वही मोटे कपड़े की साडिय़ां पहनती हैं, जो वे सर्दियों में पहनती थी.  लेकिन ऐसा करने से वे और ज्यादा परेशान हो जाती हैं और साडिय़ों को लेकर कंफ्यूज रहती है. गर्मी के दिनों में कौन सी साड़ी पहनना चाहिए इसको लेकर आप भी परेशान है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी साडिय़ों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप गर्मियों में पहन सकती हैं और अपने आपको परेशानियों से दूर रख सकती हैं।

इन साडियों का करें इस्तेमाल
गर्मी के दिनों में हल्का महसूस करने के लिए महिलाएं इन साडिय़ों का इस्तेमाल कर सकती है. सबसे पहले सूती साडिय़ां गर्मी के मौसम में आरामदायक और हल्की होती है, इसकी वजह से महिलाओं को पसीने की परेशानी से छुटकारा मिलता है. इनकी हवादार बनावट आपको कूल रखने में मदद करती है. आपको बाजार में आसानी से सूती साडिय़ां विभिन्न रंगों, प्रिंटों और डिजाइनों में मिल जाएगी।

लिनन की साड़ियां
इसके अलावा आप गर्मी के मौसम में लिनन की साडिय़ां पहन सकती हैं. इसका कपड़ा काफी हल्का होता है, जिससे हवा आसानी से पास होती है और महिलाएं काम करते वक्त भी ठंड महसूस करती है. गर्मी को दूर रखने के लिए लिनन की साड़ी महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है.  लिनन की साडिय़ां टिकाऊ और झुर्रियों से मुक्त होती हैं, जो गर्मियों के लिए एकदम सही बनाती हैं।

जॉर्जेट की साड़ियां
इन दोनों के अलावा महिलाएं गर्मी के दिनों में जॉर्जेट की साडिय़ां ट्राई कर सकती हैं. जॉर्जेट एक सिंथेटिक कपड़ा है, जो हल्का, पतला और बहने वाला होता है. महिलाएं अगर जॉर्जेट के कपड़े वाली साड़ी को गर्मी की दिनों में पहनती है, तो उन्हें गर्मी में पसीने से छुटकारा मिलेगा और काम करते वक्त राहत मिलेगी. आप गर्मी के दिनों में खादी की साडिय़ां भी ट्राई कर सकती हैं. यह गर्मी को दूर रखती है और पसीने से बचाती है. यह एक प्राकृतिक और हल्का कपड़ा है, जो गर्मी के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

मलमल की साड़ियां
गर्मी के दिनों में मलमल की साडिय़ां भी काफी बेहतरीन होती है, इसे पहन कर महिलाएं गर्मी में पसीने से छुटकारा पा सकती है. इन साडिय़ों के अलावा आप गर्मियों में हल्के रंग की साडिय़ों का चयन करें, पतले कपड़े से बनी साडिय़ां पहनें, ढीले-ढाले कपड़े पहनें. इन आसान टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से गर्मियों में खुद को कुल रख सकती हैं।

]]>
https://indiatimesgroup.in/women-must-try-these-sarees-to-feel-light-in-summer-days/feed/ 0
गंदे रह जाते हैं कपड़ों के किनारे, तो ऐसे करें साफ https://indiatimesgroup.in/if-the-edges-of-your-clothes-remain-dirty-then-clean-them-like-this/ https://indiatimesgroup.in/if-the-edges-of-your-clothes-remain-dirty-then-clean-them-like-this/#respond Wed, 29 May 2024 06:50:00 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4339

कपड़े धोना किसी जंग से कम नहीं होता. जिद्दी मैल से इतनी तगड़ी टक्कर लेनी पड़ती है कि पसीने छूट जाते हैं. कपड़े चाहे हाथ से धोएं या वॉशिंग मशीन से, दोनों ही मोड में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके बाद भी कपड़ों के किनारे गंदे रह जाते हैं, जो बार-बार ब्रश रगडऩे के बाद भी साफ नहीं होते हैं. आइए आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप कपड़े के किनारों को भी चुटकियों में साफ कर पाएंगे।

बेहद काम की होती है फिटकरी
शेविंग के वक्त आपने लोगों को फिटकरी का इस्तेमाल करते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन यही फिटकरी कपड़ों को साफ करने के लिए भी बेहद काम आती है. इसकी मदद से आप कपड़ों के उन किनारों पर लगी गंदगी को भी बेहद आसानी से साफ कर सकती हैं, जो किसी जिद्दी की तरह कपड़ों से चिपकी रहती है. इसके लिए आप सबसे पहने फिटकरी के पाउडर को पानी में घोल लीजिए. अब इस घोल को कपड़ों के किनारों पर लगा लीजिए और उन्हें ऐसे ही एक दिन के लिए छोड़ दीजिए. अगले दिन बहुत ही हल्के हाथ से कपड़े को धीरे-धीरे रगड़ लीजिए और बाद में उसे धो लीजिए. यह बात याद रखनी होगी कि कपड़े को जोर से नहीं रगडऩा है. ऐसा करने पर कपड़ों के फटने का डर रहता है।

कोलगेट भी आता है काफी काम
दांतों को चमकाने का दावा करने वाला कोलगेट इस काम आए या नहीं, लेकिन कपड़ों के किनारों को जरूर साफ कर सकता है. आप उंगली पर थोड़ा-सा कोलगेट ले लीजिए और उसे कपड़ों के किनारे धीरे-धीरे लगा लीजिए. इसके बाद कपड़े को करीब एक घंटे के लिए छोड़ दीजिए. जब कोलगेट पूरी तरह सूख जाए तो कपड़े को धोने की तैयारी शुरू कर दीजिए. इसके लिए गर्म पानी लेना होगा और थोड़ा-सा डिटर्जेंट पाउडर भी इस्तेमाल होगा. इन दोनों को डालने के बाद कपड़े को धीरे-धीरे हाथ से रगड़ लीजिए. इससे कपड़े के किनारे पर लगी गंदगी पूरी तरह साफ हो जाएगी और कपड़ा फटने का खतरा भी नहीं होगा।

नींबू-सोडा भी किसी से कम नहीं
फिटकरी और कोलगेट के अलावा आप नींबू-सोडा की मदद से भी कपड़ों के किनारों को चमका सकते हैं. सबसे पहले आप एक कटोरी में थोड़ा सा सोडा ले लीजिए. अब नींबू को दो हिस्सों में काट लीजिए. नींबू के कटे हुए हिस्से पर थोड़ा-सा सोडा लगा लीजिए और इसे कपड़ों के किनारों पर धीरे-धीरे रगड़ लीजिए. करीब 10-15 मिनट तक यह प्रैक्टिस करने के बाद कपड़े को थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए. कुछ देर बाद कपड़े को पानी से धोएंगे तो गंदगी एकदम साफ हो जाएगी।

]]>
https://indiatimesgroup.in/if-the-edges-of-your-clothes-remain-dirty-then-clean-them-like-this/feed/ 0
टूथपेस्ट का ऐसे करें इस्तेमाल, कुछ दिनों में गोरे दिखने लगेंगे आपके घुटने और कोहनी https://indiatimesgroup.in/use-toothpaste-like-this-your-knees-and-elbows-will-start-appearing-white-in-a-few-days/ https://indiatimesgroup.in/use-toothpaste-like-this-your-knees-and-elbows-will-start-appearing-white-in-a-few-days/#respond Tue, 28 May 2024 07:16:40 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4314

त्वचा में नमी न होने की वजह से त्वचा रूखी होकर काली पडऩे लग जाती है. कभी-कभी घुटने और कोहनी बहुत ज्यादा काले दिखने लगते हैं, जो शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं. काले घुटने की वजह से अवसर लोग शॉर्ट कपड़े नहीं पहन पाते हैं, तो वही कोहनी के कालेपन की वजह से लोगों को हाफ और स्लीवलेस कपड़े पहनने में परेशानी होती है।

ऐसे में लोग कोहनी और घुटने को गोरा करने के लिए काफी प्रयास करते हैं, कुछ लोग तो इसके लिए मेडिकल ट्रीटमेंट की भी मदद लेते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें कोई असर नहीं होता है. अगर आप भी कोहनी के कालेपन से परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको टूथपेस्ट के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे।

टूथपेस्ट के फायदे
टूथपेस्ट वैसे तो धातु की सफाई के लिए इस्तेमाल होता है लेकिन आप इसका उपयोग कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक टूथपेस्ट डेड स्किन को हटाने में मदद करता है और त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित रखता है। जिससे त्वचा का कालापन दूर होता है. यही नहीं टूथपेस्ट एक ब्लीचिंग एजेंट है, जो त्वचा को हल्का करने में भी मददगार माना गया है।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल
टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक साफ बर्तन में एक चम्मच टूथपेस्ट के साथ नारियल तेल, नमक और नींबू का रस मिलना होगा. इन तीनों का पेस्ट बनाकर आप इसे कोहनी और घुटने पर सर्कुलर मोशन में लगाएं. इसे 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। आप इसका हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको कुछ ही दिनों में फर्क देखने को मिलेगा।

इन चीजों का करें इस्तेमाल
टूथपेस्ट के अलावा आप और भी कई चीजों का इस्तेमाल कर अपनी कहानी और घुटने को गोरा बना सकते हैं जैसे नियमित रूप से मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें डेट स्कीम हटाने के लिए हफ्ते में एक से दो बार कहानी और घुटने पर स्क्रब करें इसके अलावा नींबू के रस और दही का कोहनी और घुटने पर इस्तेमाल करें।

इन बातों का रखें ध्यान
हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को हल्का करने में मदद करते हैं और गोरा बनाते हैं. इसलिए आप कोहनी और घुटने पर हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह घरेलू उपचार आपके घुटने और कोहनी के कालेपन को साफ कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर से बात जरूर करें और उनकी सलाह ले।

]]>
https://indiatimesgroup.in/use-toothpaste-like-this-your-knees-and-elbows-will-start-appearing-white-in-a-few-days/feed/ 0
ऑफिस में हर वक्त रहता है तनाव, तो इस तरह प्लान करें वर्कप्लेस मैनेजमेंट, 4 आसान तरीके आएंगे काम https://indiatimesgroup.in/there-is-tension-in-the-office-all-the-time-so-plan-workplace-management-like-this-4-easy-methods-will-be-useful/ https://indiatimesgroup.in/there-is-tension-in-the-office-all-the-time-so-plan-workplace-management-like-this-4-easy-methods-will-be-useful/#respond Tue, 23 Apr 2024 06:20:04 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3155

ऑफिस में काम करना या अपने काम को मैनेज करना एक टफ टास्क होता है, जिससे कामकाजी लोगों को स्ट्रेस हो जाता है। लेकिन यकीन मानिए कि अगर आप ये 4 तरीके आजमाएंगे तो आपको कभी भी स्ट्रेस नहीं होगा।

अक्सर जो लोग वर्किंग होते हैं वह डिप्रेशन, तनाव या एंजाइटी जैसी कई मेंटल प्रॉब्लम से जूझते हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि वह अपने काम को प्रभावी ढंग से मैनेज नहीं कर पाते है और इसके चलते समय पर काम पूरा नहीं हो पाता है। इसी कारण काम का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि ये आगे जाकर डिप्रेशन का रूप ले लेता है और इससे आपकी मेंटल और फिजिकली दोनों हेल्थ प्रभावित होती है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने ऑफिस के तनाव को इन चार तरीके से आसानी से कम कर सकते हैं।

  1. जब भी आप घर से ऑफिस जाते हैं, तो अपने काम का रिव्यू खुद करें। 10 मिनट खुद के लिए निकाले और खुद के प्रश्नों का उत्तर दें कि क्या आप अच्छा काम कर रहे हैं? आपकी रणनीति क्या है? आगे आप कैसे काम को बढ़ाएंगे? इस तरह के सवाल खुद से करें और उनके जवाब खोजें. इससे आप अपने काम को ऑटोमेटिक मैनेज कर पाएंगे और खुद अपना आंकलन कर सकेंगे।
  2. आप जो काम कर रहे हैं वह हमेशा फ्यूचर ओरिएंटेड रहना चाहिए। आपको इसकी प्लानिंग करना जरूरी है कि आने वाले समय में आप किस तरीके का काम करेंगे और कैसे अपनी रणनीति बनाएंगे। अगर आप अपने दिमाग में ही अपने फ्यूचर प्लान को बना लेंगे, तो छोटे-मोटे काम से निपटने के लिए आपको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आपका विजन ब्रॉड है और आपका गोल फ्यूचर ओरिएंटेड है, इससे आपको ऑफिस का तनाव भी कम होगा।
  3. अव्यवस्था और नेगेटिविटी आपके काम को प्रभावित कर सकती है, इसलिए आप अपने वर्कप्लेस को हमेशा ऑर्गेनाइज्ड रखें और वहां पर पॉजिटिव एटमॉस्फेयर क्रिएट करें. इससे फोकस और प्रोडक्टिविटी में सुधार होता है और आप ऑफिस स्ट्रेस को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
  4. सुबह कोई भी काम स्टार्ट करने से पहले सबसे पहले अपनी एक टू डू लिस्ट बनाएं, यानी कि जो काम आपको उस दिन करना है उसकी लिस्ट बनाइए, उनमें से जो काम सबसे ज्यादा प्रायोरिटी पर है, उन्हें सबसे पहले करें. उसके बाद धीरे-धीरे करके अपने बाकी कामों को भी निपटाएं, इस तरीके से आप रूटीन वर्क का प्लान बनाकर अपने ऑफिस स्ट्रेस को कम कर सकते है और अपने काम को मैनेज कर सकते हैं।
]]>
https://indiatimesgroup.in/there-is-tension-in-the-office-all-the-time-so-plan-workplace-management-like-this-4-easy-methods-will-be-useful/feed/ 0
पुराने सोफे को देना है नया लुक तो अजमाएं ये तरीके https://indiatimesgroup.in/if-you-want-to-give-a-new-look-to-your-old-sofa-then-try-these-methods/ https://indiatimesgroup.in/if-you-want-to-give-a-new-look-to-your-old-sofa-then-try-these-methods/#respond Sun, 21 Apr 2024 05:40:06 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3074

क्या आपका पुराना सोफा बोरिंग और बेजान लगने लगा है तो आप कुछ आसान और सस्ते तरीके अपनाकर सोफा को फिर से नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

घर का सोफा न सिर्फ आराम का स्थान होता है बल्कि यह लिविंग रूम की शोभा भी बढ़ाता है. पर, समय के साथ सोफे पुराने और बेजान लगने लगते हैं. यहां कुछ आसान तरीके हैं जिनसे आप अपने पुराने सोफे को नया लुक दे सकते हैं।

सोफे को नया कवर दें
बाजार में विभिन्न डिजाइन और रंगों में सोफा कवर उपलब्ध हैं. एक नया और आकर्षक कवर चुनकर आप अपने सोफे को तुरंत नया लुक दे सकते हैं।

कुशन और तकिए बदलें

नए, रंग-बिरंगे कुशन और तकिए आपके सोफे को नया लुक दे सकता है. ये न केवल आरामदायक होते हैं बल्कि देखने में भी बहुत सुंदर लगते हैं।

सफाई और मरम्मत
कभी-कभी सोफे को बस एक अच्छी सफाई की जरूरत होती है. विशेष सफाई उत्पादों और तकनीकों से सोफे की सफाई करें. यदि सोफे में खराबी है तो उसकी मरम्मत कराएं।

पेंट या डाई
कुछ सोफे के कपड़े को डाई करना संभव होता है. अगर आपका सोफा इसके लिए उपयुक्त है तो आप अलग लुक दे सकते हैं।

नई एक्सेसरीज़ जोड़ें
सोफे पर नई एक्सेसरीज़ जैसे कि फूलों का गुच्छा, एक सुंदर टेबल लैम्प या डेकोरेटिव आइटम रखकर आप सोफे के आसपास का माहौल बदल सकते हैं।

]]>
https://indiatimesgroup.in/if-you-want-to-give-a-new-look-to-your-old-sofa-then-try-these-methods/feed/ 0
पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो इन घरेलू उपाय को कर पा सकते हैं निजात https://indiatimesgroup.in/if-you-are-also-troubled-by-the-smell-of-sweat-then-you-can-get-relief-from-these-home-remedies/ https://indiatimesgroup.in/if-you-are-also-troubled-by-the-smell-of-sweat-then-you-can-get-relief-from-these-home-remedies/#respond Sat, 20 Apr 2024 06:27:45 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=3050

गर्मी के दिनों में पसीना आना आम बात है. लेकिन पसीना बदबू फैलाने लगे, तब यह शर्मिंदगी का कारण बन जाता है. ऐसे में कई लोग बाहर जाने से कतराते हैं. लेकिन रोजाना ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए यह एक चिंता का विषय होता है. चाहे कितना भी परफ्यूम लगा लें. लेकिन उसके बाद भी पसीने की बदबू आपके पास से आती है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिन्हें कर आप पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं घरेलू उपाय के बारे में।

करें यह घरेलू उपाय
पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आप कर सकते हैं, जैसे आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको नहाने के पानी में नींबू के रस को डालना होगा. ये एंटीसेप्टिक है, जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है और पसीने की गंध को कम करता है. इसके अलावा आप अंडरआर्म्स पर नींबू के टुकड़े को रगड़ सकते हैं।

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल
इसके अलावा नहाने के पानी में आप एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं या इसका स्प्रे बनाकर अंडरआर्म्स पर स्प्रे करें. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाता है. टी ट्री ऑयल पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने में काफी मदद करता है. आप नहाने के पानी में इसकी कुछ बूंदे डाल सकते हैं या अपने अंडरआर्म्स पर इससे मसाज कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
ये पसीने की गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है. इन सब के अलावा आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. जैसे रोजाना नहाने की आदत डालें, अंडरआर्म्स, पैरों और प्यूबिक एरिया जैसी जगह पर शेव करें। गर्मी के दिनों में एक कपड़े को दो बार रिपीट ना करें, खासकर मोजे और अंडरआर्म्स।

आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करना चाहिए, जैसे ढीले कपड़े पहने, स्वस्थ आहार खाएं, पर्याप्त नींद लें और तनाव कम करें। किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल करने पर कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है, ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

]]>
https://indiatimesgroup.in/if-you-are-also-troubled-by-the-smell-of-sweat-then-you-can-get-relief-from-these-home-remedies/feed/ 0
सिर्फ दो मिनट में रसोई से सारे कॉकरोच ऐसे करें साफ, वह भी बिना मेहनत किए https://indiatimesgroup.in/clean-all-the-cockroaches-from-the-kitchen-in-just-two-minutes-that-too-without-any-effort/ https://indiatimesgroup.in/clean-all-the-cockroaches-from-the-kitchen-in-just-two-minutes-that-too-without-any-effort/#respond Fri, 12 Apr 2024 05:27:06 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=2748

अगर आपके घर में कॉकरोच बहुत हैं और आप परेशान हो गए हैं, तो चिंता मत कीजिए. हम आपको कुछ बहुत ही आसान और झटपट असर करने वाले घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं, और वो भी बिना किसी परेशानी के. बाजार के केमिकल तो आपने देखे होंगे, जो कभी काम करते हैं, कभी नहीं. और कभी-कभी तो इनसे घर के लोग बीमार भी पड़ जाते हैं क्योंकि इन केमिकल की बदबू खाने में भी आ जाती है. इसलिए, हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो पूरी तरह से नेचुरल हैं और इन्हें इस्तेमाल करके आप बिना किसी नुकसान के कॉकरोच से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

नींबू का रस और पानी
सबसे पहले, एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में नींबू का रस और पानी मिलाएं. इस मिश्रण को अपनी रसोई के कोनों में, अलमारियों के नीचे, सिंक के आसपास और जहां भी आपको कॉकरोच दिखाई दें, वहां स्प्रे करें. नींबू की खटास कॉकरोच को पसंद नहीं आती और वे इसे छोडक़र भाग जाते हैं।

बेकिंग सोडा और चीनी
एक छोटे कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाएं. इस मिश्रण को रसोई के विभिन्न हिस्सों में छिडक़ें. चीनी कॉकरोच को आकर्षित करेगी, और बेकिंग सोडा उन्हें मार देगा।

बोरिक एसिड
बोरिक एसिड का एक पतला चूर्ण अपनी रसोई के दरारों, कोनों और अलमारियों के नीचे बिछाएं. बोरिक एसिड कॉकरोच पर घातक होता है और इससे वे मर जाते हैं।

नीम का तेल और पानी का स्प्रे
नीम के तेल में मौजूद गुण कॉकरोच को दूर रखने में मदद करते हैं. आपको करना बस इतना है कि नीम के तेल को पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और अपनी रसोई के कोनों में इसे छिडक़ दें।

बेकिंग सोडा और चीनी
एक कटोरी में बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिला लें और रसोई के उन हिस्सों में रख दें, जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं. चीनी उन्हें आकर्षित करेगी और बेकिंग सोडा उन्हें खत्म कर देगा।

]]>
https://indiatimesgroup.in/clean-all-the-cockroaches-from-the-kitchen-in-just-two-minutes-that-too-without-any-effort/feed/ 0
प्रेस किए हुए कपड़ों पर भी अगर सिलवटें पड़ जाएं, तो अपनाएं ये उपाय https://indiatimesgroup.in/if-wrinkles-appear-even-on-pressed-clothes-then-adopt-these-measures/ https://indiatimesgroup.in/if-wrinkles-appear-even-on-pressed-clothes-then-adopt-these-measures/#respond Mon, 08 Apr 2024 10:15:33 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=2607

क्या आपने कभी गौर किया है कि कैसे हमारे प्यार से प्रेस किए गए कपड़े अक्सर खुद-ब-खुद सिलवटें पकड़ लेते हैं सुबह की जल्दी में जब हम उन्हें पहनने के लिए निकालते हैं, तो वो सिलवटों से भरे हुए मिलते हैं। हम आपको यहां पर उन सरल उपायों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप अपने कपड़ों को इस तरह रख सकते हैं कि सिलवटों से छुटकारा पाया जा सके. आइए जानते हैं कि आसान तरीके जो आपके कपड़ों पर सिलवटें नहीं पडऩे नहीं देंगे।

कपड़े धोते समय ध्यान दें
कपड़े धोने से पहले, उन्हें सावधानी से चुनें। नाजुक कपड़े और मजबूत कपड़े अलग-अलग धोएं। जब सारे कपड़े एक साथ धोए जाते हैं, तो वे आपस में उलझ सकते हैं, जिससे उनमें सिकुडऩ और खराबी आ सकती है। इस तरह से अलग-अलग धोने से कपड़े ज्यादा अच्छे रहते हैं।

ड्रायर का सही उपयोग
कपड़े सुखाते समय ध्यान रखें, बहुत गरम ड्रायर से कपड़े सिकुड़ सकते हैं। इसलिए, हमेशा ड्रायर को हल्के मोड पर इस्तेमाल करें जिससे कपड़ों में थोड़ी नमी बची रहे। यह कपड़ों को सुरक्षित रखता है और उन्हें ज्यादा देर तक नया बनाए रखता है।

सुखाने का सही तरीका
कपड़े धोने के बाद, उन्हें अच्छे से हिलाकर सीधा करें और धूप में रस्सी पर टांग दे। खासकर शर्ट और कुर्ते जैसे कपड़ों को हैंगर पर सुखाना बेहतर होता है. इससे कपड़े अच्छे से सूखते हैं और उनमें सिलवटें कम आती हैं, जिससे वे लंबे समय तक नए जैसे दिखते हैं।

कपड़ों को उतारने का तरीका
कपड़ों को सुखाने के बाद उन्हें एक-एक करके उतारें और सही से तह लगाएं। हर कपड़े की अपनी एक विशेष तह होती है, उसी के अनुसार उन्हें मोड़ें।

सिलवटों पर ध्यान दें
अगर कपड़ों पर सिलवटें पड़ जाएं, तो चिंता न करें। बस, उन्हें हल्के हाथ से रगड़ें। यह सिलवटों को हटाने का एक आसान और त्वरित तरीका है। इससे कपड़े दोबारा साफ और निखरे हुए दिखेंगे। यह उपाय कपड़ों को फिर से चिकना और आकर्षक बनाता है, बिना ज्यादा मेहनत किए।

]]>
https://indiatimesgroup.in/if-wrinkles-appear-even-on-pressed-clothes-then-adopt-these-measures/feed/ 0
घर पर कालीन साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, फिर देखें कैसे चमकेगा नया जैसा https://indiatimesgroup.in/follow-these-easy-tips-to-clean-carpet-at-home-then-see-how-it-will-shine-like-new/ https://indiatimesgroup.in/follow-these-easy-tips-to-clean-carpet-at-home-then-see-how-it-will-shine-like-new/#respond Sat, 16 Mar 2024 05:22:54 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=1773

कालीन न सिर्फ हमारे घर की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि एक आरामदायक और गर्माहट का एहसास भी देते हैं.वे हमारे घर की संस्कृति और सजावट का एक हिस्सा बन जाता हैं. लेकिन जब यह गंदे हो जाते हैं तो इन्हें साफ करने के लिए ड्राईक्लीनिंग सर्विसेज का सहारा लेना पड़ता है, जो कि खर्चीला पड़ जाता है. इसलिए बहुत से लोग ऐसे उपाय खोजते हैं जिनसे वे घर पर ही अपने कालीनों को आसानी से और कम खर्च में साफ कर सकें. आइये, ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जानते हैं जो आपके कालीन को नए जैसा चमकदार बनाने में मदद करेंगे, बिना किसी खर्च के।

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा, घरेलू सफाई का एक अच्छी चीज है.यह कालीन की मैल को आसानी से दूर कर सकता है. इसे उपयोग करने के लिए, बस अपने कालीन पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा बराबरी से छिडक़ें और इसे कुछ घंटे या रात भर के लिए वैसे ही छोड़ दें। इस दौरान बेकिंग सोडा दुर्गंध को सोख लेगा. इसके बाद, वैक्यूम क्लीनर की मदद से बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से साफ कर दें। यह सिंपल ट्रिक आपके कालीन को ताजा और साफ बनाने में मदद करेगी, वो भी बिना किसी खर्च के।

सोडा वॉटर और सिरका
सोडा वॉटर और सिरका, कालीन के दागों को हटाने के लिए बहुत अच्छे होते हैं। दाग वाले स्थान पर सोडा वॉटर डालें और थोड़ी देर बाद सिरका मिलाएं. इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें, फिर साफ कपड़े से पोछ लें। यह तरीका दागों को आसानी से साफ कर देता है।

आइस क्यूब ट्रिक
कालीन से गम या मोम निकालने के लिए आइस क्यूब का उपयोग करना एक बहुत ही आसा तरीका है. जब गम या मोम कालीन में चिपक जाए, तो उस पर कुछ मिनट के लिए आइस क्यूब रख दें. ठंड से गम या मोम सख्त हो जाएगा, जिससे उसे खुरचकर आसानी से निकाला जा सकता है. इस तरीके से, बिना किसी नुकसान के, आप अपने कालीन को साफ और सुंदर रख सकते हैं। इसके लिए ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं पड़ती।

]]>
https://indiatimesgroup.in/follow-these-easy-tips-to-clean-carpet-at-home-then-see-how-it-will-shine-like-new/feed/ 0
गर्मी के मौसम में ठंडक का अहसास देंगी ये 4 आइसक्रीम, आसान है इनकी रेसिपी https://indiatimesgroup.in/these-4-ice-creams-will-give-you-a-feeling-of-coolness-in-the-summer-season-their-recipe-is-easy/ https://indiatimesgroup.in/these-4-ice-creams-will-give-you-a-feeling-of-coolness-in-the-summer-season-their-recipe-is-easy/#respond Wed, 13 Mar 2024 09:34:44 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=1635

गर्मियों के आते ही शरीर से पसीना निकलना शुरू हो जाता है। तेज धूप के कारण शरीर में गर्मी बढ़ जाती है, जो पेट संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है।ऐसे मौसम में कुछ ऐसा खाने का मन करता है, जिसके जरिए शरीर को ठंडक का अहसास हो। अगर आप भी खान-पान के जरिए ठंडा महसूस करना चाहते हैं तो आइसक्रीम खाना ठीक रहेगा। इन 5 आसान रेसिपी के जरिए आप स्वादिष्ट आइसक्रीम घर पर बना सकते हैं।

कृष्णकमल फल की आइस पॉप
कृष्णकमल के फल को पैशन फ्रूट भी कहा जाता है, जिससे आप आइस पॉप बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए 340 ग्राम कृष्णकमल के फल के गूदे को 2 गिलास नारियल के पानी में मिला दें।बीज हटाने के लिए छान लीजिए। मिश्रण को आइस पॉपसिकल के सांचे में डालें। सभी सांचों में इस फल के कुछ बीज डालें, फिर लकड़ी की छोटी छडिय़ां डालें और कम से कम 6 घंटे के लिए जमा दें।

चेरी आइसक्रीम
चेरी आइसक्रीम बनाने के लिए चेरी को मोटा-मोटा काटकर पीस लें। अब इसमें चीनी और दूध मिलाएं और तेज गति पर 5 मिनट फेंटें, जब तक चीनी घुल न जाए।इस तैयार मिश्रण को एक बड़े बर्तन में निकालें और 4 घंटे या रातभर के लिए जमने दें।ताजी चेरी को आप फ्रीज करके भी रख सकते हैं। इसके लिए पहले इन्हें धोएं, फिर सुखाएं और एक एयरटाइट कंटेनर में लंबे समय तक फ्रीज करें।

फ्रूट सलाद आइसक्रीम
सबसे पहले 1 लीटर के टिन में प्लास्टिक रैप लपेट दें। अब क्रीम लें और नरम होने तक फेंटें। इसमें दही और गाढ़ा दूध डालें और 2 मिनट तक फेंटें।क्रीम मिश्रण का 1/4 हिस्सा टिन में डालें और फिर ऊपर से कटे हुए फल डालें और इस प्रक्रिया को दोहराते रहें।इसे प्लास्टिक रैप से लपेटकर सख्त होने तक कम से कम 4 घंटे के लिए फ्रीजर में रखें। इसे निकालकर प्लास्टिक हटाएं और काटकर परोसें।

फ्रोजन हनी आइसक्रीम
इस आइसक्रीम को बनाने के लिए एक कटोरे में प्लास्टिक रैप या बेकिंग पेपर लगाएं। एक अलग बड़े कटोरे में क्रीम को कुछ देर तक फेंटें।अब इसमें शहद और 1 चुटकी नमक डालें। पहले वाले कटोरे में इस तैयार क्रीम के मिश्रण को डालें और कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रीजर में जमने दें।जम जाने पर इसे ब्लू-बेरी, स्ट्रॉबेरी, केले या अपने मनपसंद फलों के साथ खाएं।

]]>
https://indiatimesgroup.in/these-4-ice-creams-will-give-you-a-feeling-of-coolness-in-the-summer-season-their-recipe-is-easy/feed/ 0