India Times Group – India Times Group https://indiatimesgroup.in News App of India Sun, 21 Jul 2024 04:41:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://indiatimesgroup.in/wp-content/uploads/2024/02/cropped-India-Times-Group-Logo-512x512-1-32x32.png India Times Group – India Times Group https://indiatimesgroup.in 32 32 स्वास्थ्य मिशन की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले https://indiatimesgroup.in/the-general-public-should-get-the-benefit-of-the-health-mission-schemes/ https://indiatimesgroup.in/the-general-public-should-get-the-benefit-of-the-health-mission-schemes/#respond Sun, 21 Jul 2024 04:41:29 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4666

विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को दिये कार्यों में तेजी के निर्देश

कहा, जनपद स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की सीएमओ करें मॉनिटिरिंग

देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ सूबे के प्रत्येक व्यक्ति को मिले। जिसके लिये योजनाओं के क्रियान्वयन एवं मॉनिटिरिंग के साथ ही प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी समय-समय पर योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय स्थित एनएचएम सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। डॉ. रावत ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुचाने के दृष्टिगत विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनके धरातल पर क्रियान्वयन, मॉनिटिरिंग व प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। इसके लिये परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर के साथ-साथ जनपद स्तर पर भी विभिन्न योजनाओं की समय पर मॉनिटिरिंग अति आवश्यक है। जिसके लिये उन्होंने सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं परियोजना के डीपीएम को निर्देश दिये हैं।

विभागीय मंत्री ने कहा कि एनएचएम के अंतर्गत राज्य में लगभग 28 स्वास्थ्य परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें मोतियाविंद का निःशुल्क उपचार एवं चश्मा वितरण, टीबी उन्मूलन, जनन सुरक्षा, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनसीडी एवं कृमि मुक्त कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव, तम्बाकू उन्मूलन, निःशुल्क जांच एवं औषधि वितरण तथा आशा कार्यक्रम आदि प्रमुख है। जिनका लाभ शत-प्रतिशत प्रदेश के अंतिम गांव के लोगों तक पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गाइडलाइन के अनुरूप शत-प्रतिशत परिणाम देना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिये रोड़मैप तैयार करने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त खुशियों की सवारी कार्यक्रम के तहत वाहनों की संख्या बढ़ाई जायेगी जिसके लिये प्रत्येक जनपद से सीएमओ प्रस्ताव उपलब्ध करायेंगे।

समीक्षा बैठक में दौरान विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों द्वारा योजना के संबंध में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया गया। इस दौरान विभागीय मंत्री ने कई योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये अधिकारियों को फटकार लगाते हुये कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। प्रस्तुति के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि टीबी उन्मूलन एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान है जबकि जननी सुरक्षा योजना एवं संस्थागत प्रसव कार्यक्रमों की प्रगति को सभी संतोषजनक बताया गया।

बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, कुलपति उत्तराख्ांड मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रो. एम.एल. ब्रह्म भट्ट, एमडी एनएचएम स्वाती भदौरिया, सलाहकार एनएचएम डॉ. तृप्ति बहुगुणा, अपर सचिव वित्त अमिता जोशी, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तारा आर्य, निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, डॉ. मीतू शाह, वित्त नियंत्रक एनएचएम दिपाली भरने, सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन, डॉ. आर.के.सिंह, डॉ. तुहिन कुमार, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. महेन्द्र मौर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे जबकि सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी व डीपीएम ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

]]>
https://indiatimesgroup.in/the-general-public-should-get-the-benefit-of-the-health-mission-schemes/feed/ 0
सीएम ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित  https://indiatimesgroup.in/cm-honored-meritorious-students/ https://indiatimesgroup.in/cm-honored-meritorious-students/#respond Sun, 21 Jul 2024 04:35:24 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4663

एबीवीपी स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने वाला संगठन – सीएम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महानगर छात्र सम्मेलन

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने वाला संगठन है, जो छात्रहित और राष्ट्रहित के लिये कार्य करता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डी.ए.वी पी.जी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने डी.ए.वी.पी.जी. कॉलेज देहरादून में अटल बिहारी बाजपेयी उत्कृष्ट शैक्षणिक ब्लॉक के छह नये कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए एक करोड़ की धनराशि प्रदान करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वे कॉलेजों के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, तो उनके मन में ऊर्जा का नया संचार होता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एबीवीपी स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने वाला संगठन है, जो छात्रहित और राष्ट्रहित के लिये कार्य करता है।

उन्होंने कहा कि आज वे समाज के लिए जो योगदान दे पा रहे हैं, उसमें विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के मन्दिर से देश की सीमा तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं। अनेक अवसरों पर विद्यार्थी परिषद द्वारा सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्य किये जाते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को हर क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिले इसके लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इसके लागू होने के बाद से सभी भर्ती प्रक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ हुई हैं।

नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों का चयन अनेक परीक्षाओं में हो रहा है। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को रोड़वेज की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि इस मानसून सीजन में एक-एक पौधा अवश्य लगाये जाने की भी अपील की।

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, राकेश ओबेरॉय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अंकित शुक्ल, ऋषभ रावत, अंकित सुन्दरियाल, आयुषी पैन्यूली एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

]]>
https://indiatimesgroup.in/cm-honored-meritorious-students/feed/ 0
बिना एस. ओ. पी. के साहसिक पर्यटन उत्तराखंड में बन रहा पर्यटकों की मौत का कारण- सूर्यकांत धस्माना https://indiatimesgroup.in/adventure-tourism-without-sop-is-becoming-the-reason-for-death-of-tourists-in-uttarakhand-suryakant-dhasmana/ https://indiatimesgroup.in/adventure-tourism-without-sop-is-becoming-the-reason-for-death-of-tourists-in-uttarakhand-suryakant-dhasmana/#respond Fri, 07 Jun 2024 10:03:10 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4657

देहरादून। उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन के लिए ऊंचे हिमालई क्षेत्रों में ट्रैकिंग के लिए पर्यटन विभाग ने कोई नियम कायदे व एस ओ पी तैयार नहीं की है इसीके कारण आज सहस्त्रताल जैसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी है जिसमें नौ पर्यटन की जान चली हाई व इसी प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना वर्ष २०२२ में घटी थी जिसमें २२ निम के प्रशिक्षुओं की मृत्यु हो गई थी यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार का गृह विभाग व पर्यटन विभाग जिम्मेदार है।

धस्माना ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले ऊंचे पर्वतों में जहां मौसम के पूर्वानुमान लगाना मुश्किल होता है व बर्फीले तूफान बर्फबारी बारिश भूस्खलन भू धसाव जैसी घटनाएं लगातार होती रहती हैं ऐसे क्षेत्रों में बिना स्वास्थ्य जांच, उम्र सीमा ,बिना आवश्यक उपकरण व सैटलाइट फोन आदि औपचारिकताओं को पूरा किए बिना जाना हमेशा जोखिम भरा हो सकता है अतः इसके लिए सख्त नियम व एस ओ पी के जाना जानलेवा दुर्घटनाओं को जानबूझ कर आमंत्रण देने जैसा है जो आशंका सहस्त्रताल हादसे में व २०२२ में द्रोपदी का डांडा में सच साबित हुई।

धस्माना ने कहा कि सहस्त्रताल में तो सभी पर्यटक ३० वर्ष से ऊपर व एक ७१ वर्ष की आयु के भी थे जिनकी मृत्यु हुई। धस्माना ने कहा कि साहसिक पर्यटन के लिए यह आवश्यक है कि एक एस ओ पी बने व उसका सख्ती से पालन हो। उन्होंने कहा कि सहत्रताल की घटना में सभी पर्यटक तीस वर्ष की आयु से अधिक थे और उनके पास इस ट्रैकिंग अभियान के लिए ना तो आवश्यक उपकरण थे ना उनकी स्वास्थ्य जांच हुई थी । धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में पर्वतारोहण, ट्रैकिंग,रिफर राफ्टिंग समेत अन्य सभी साहसिक खेलों व पर्यटन गतिविधियों के लिए अंतराष्ट्रीय मापदंडों के साथ नियम कायदे बनने चाहिएं व उनका सख्ती से पालन भी होना चाहिए । उन्होंने कहा कि नेता और मंत्री बातें बड़ी बड़ी करते हैं किंतु आज राज निर्माण के चौबीस वर्षों बाद भी कोई सरकार इस काम को नहीं कर पाई यह बड़े दुर्भाग्य की बात है।

]]>
https://indiatimesgroup.in/adventure-tourism-without-sop-is-becoming-the-reason-for-death-of-tourists-in-uttarakhand-suryakant-dhasmana/feed/ 0
वायनाड या रायबरेली? यहां जानें कौन सी सीट छोड़ेगें राहुल गांधी https://indiatimesgroup.in/wayanad-or-rae-bareli-know-here-which-seat-rahul-gandhi-will-leave/ https://indiatimesgroup.in/wayanad-or-rae-bareli-know-here-which-seat-rahul-gandhi-will-leave/#respond Fri, 07 Jun 2024 09:01:21 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4654

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में केरल के वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव जीते हैं. नियम के मुताबिक उन्हें वह एक जगह के सांसद बने रह सकते हैं. चुनाव जीतने के साथ ही इस बारे में जानने के लिए जनता उत्सुक थी कि राहुल कौन सी सीट से सांसद बने रहेंगे. अब इस बारे में फैसला ले लिए जाते की सूचना है. सूत्रों से खबर मिली है कि राहुल गांधी वायनाड छोड़ रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व की ओर से केंद्रीय कमेटी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. यूपी कांग्रेस की टीम की तरफ से इस बारे में प्रस्ताव भेजा जाएगा।

लोकसभा चुनाव में रायबरेली और वायनाड की सीटों पर भारी जीत दर्ज करने के बाद व राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि दोनों में से कौन सी सीट बरकरार रखेंगे।

रायबरेली से करीब 4 लाख, वायनाड पर साढ़े 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते
राहुल गांधी ने रायबरेली की सीट पर बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 3,90,030 वोटों के अंतर से हराया. गांधी ने 2019 में अमेठी हारने के बाद राज्य में पार्टी के एकमात्र गढ़ को बचाने के लक्ष्य से इस सीट से चुनाव लड़ा था. कांग्रेस नेता ने वायनाड की सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी की उम्मीदवार एनी राजा को 3,64,422 वोटों से हराया है।

]]>
https://indiatimesgroup.in/wayanad-or-rae-bareli-know-here-which-seat-rahul-gandhi-will-leave/feed/ 0
मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर सीएम धामी ने दी बधाई https://indiatimesgroup.in/cm-dhami-congratulated-modi-on-being-elected-leader-of-the-nda-parliamentary-party/ https://indiatimesgroup.in/cm-dhami-congratulated-modi-on-being-elected-leader-of-the-nda-parliamentary-party/#respond Fri, 07 Jun 2024 08:17:02 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4651

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने पर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को समस्त उत्तराखण्डवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। यहां जारी सन्देश में सीएम ने कहा कि उन्होंने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण और अंत्योदय के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया है।

मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। निश्चित तौर पर आपकी दूरदर्शिता से देश तीव्र गति के साथ विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़कर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को सिद्ध करेगा। सीएम धामी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत के मान-सम्मान और स्वाभिमान में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है ।

प्रधानमंत्री ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से राष्ट्रहित में अनेक युगांतकारी निर्णय भी लिए हैं जिसके फलस्वरूप युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों के उत्थान एवं सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

]]>
https://indiatimesgroup.in/cm-dhami-congratulated-modi-on-being-elected-leader-of-the-nda-parliamentary-party/feed/ 0
सहस्त्रताल ट्रैक रूट हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के दिए गए आदेश https://indiatimesgroup.in/orders-given-for-magistrate-investigation-of-sahastratal-track-route-accident/ https://indiatimesgroup.in/orders-given-for-magistrate-investigation-of-sahastratal-track-route-accident/#respond Fri, 07 Jun 2024 07:10:23 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4648

सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव ने जारी किये मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

सिल्ला-कुशकल्याण- सहस्त्रताल ट्रैक रूट हादसे में नौ ट्रैकर्स की हुई मौत

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार सहस्त्रताल ट्रैक रूट हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराएगी। सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को जांच के आदेश दिये। गौरतलब है कि सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक रूट हादसे में नौ ट्रैकर्स की मौत हो गयी थी। 13 ट्रैकर्स को बचा लिया गया। उच्च हिमालय में लगभग 13 हजार फीट पर यह हादसा हुआ। गुरुवार को ही बचाव अभियान समाप्त हुआ। इस 22 सदस्यीय दल को 7 जून को वापस लौटना था। लेकिन इस बीच खराब मौसम के कारण ट्रैकर्स को जान गंवानी पड़ी। अधिकतर ट्रैकर्स कर्नाटक के निवासी थे। बीते साल भी द्रौपदी का डांडा में कई ट्रैकर्स की मौत हो गयी थी।

 

कार्यालय आदेश

 

उत्तराखण्ड शासन द्वारा उत्तरकाशी स्थित सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक रूट पर मौसम खराब होने के कारण ट्रैकिंग दल के साथ घटित दुर्घटना की मजिस्टीरियल जांच करने का निर्णय लिया गया है।

अतः उक्त मजिस्टीरियल जांच करने हेतु आयुक्त, गढ़वाल मण्डल को नामित किया जाता है। आयुक्त, गढ़वाल मण्डल प्रकरण की निष्पक्ष जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

]]>
https://indiatimesgroup.in/orders-given-for-magistrate-investigation-of-sahastratal-track-route-accident/feed/ 0
धामी सरकार की संजीदगी से सहस्रताल में फंसे 13 ट्रैकर्स को मिली नई जिंदगी https://indiatimesgroup.in/due-to-the-seriousness-of-the-dhami-government-13-trekkers-trapped-in-sahastratal-got-a-new-life/ https://indiatimesgroup.in/due-to-the-seriousness-of-the-dhami-government-13-trekkers-trapped-in-sahastratal-got-a-new-life/#respond Fri, 07 Jun 2024 06:08:56 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4645

-ट्रैकरों के फंसने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए थे एयर रेस्क्यू के निर्देश

-विषम परिस्थितियों के बावजूद रेस्क्यू टीम ने 36 घण्टे से कम समय में पूरा किया रेस्क्यू

-एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एयर फोर्स की टीमें मौके पर भेज कर समय पर संभाल ली स्थिति

-बर्फीले तूफान की चपेट में आने से जान गवांने वाले 9 ट्रैकरों के शव भी किए रेस्क्यू

-48 किमी क्षेत्र में चार से पांच हजार मीटर ऊंचाई पर घने जंगल, बुग्याल, पठार और बर्फीले क्षेत्र से गुजरता यह ट्रैक

उत्तरकाशी। सरकार की संजीदगी से सहस्रताल ट्रैक पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 13 ट्रैकर्स को नया जीवन मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की और मुसीबत में फंसे सभी ट्रैकर्स और गाइडों को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया है। जबकि बर्फीले तूफान से जान गवांने वाले 9 ट्रैकर्स के शवों को भी हेली रेस्क्यू से परिजनों तक सुपुर्द कराया है। मुख्यमंत्री ने घटना में जान गवांने वाले ट्रैकर्स के प्रति गहरा दुःख जताया है।

जनपद उत्तरकाशी के विषम परिस्थितियों वाले मल्ला-बेलक-कुशकल्याण-सहस्रताल ट्रैक करीब 48 किमी और 4 से 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। खड़ी चढ़ाई, घने जंगल, बुग्याल और हिमालयी ग्लेशियरों से ट्रैक गुजरता है। इस ट्रैक पर कर्नाटक और अन्य राज्यों के करीब 22 ट्रैकर्स ट्रैकिंग को गए थे। ट्रैकिंग के दौरान सहस्रताल में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से 9 ट्रैकर्स की मौत हो गई थी। जबकि 13 मुसीबत में फंस गए थे। इसकी सूचना 4 जून को देर रात को जिला प्रशासन को मिली थी। प्रशासन में तत्काल सूचना शासन को दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने बिना देरी के एसडीआरएफ, आईटीबीपी, वन विभाग और एयर फोर्स की मदद लेते हुए रेस्क्यू शुरू करने के निर्देश दिए। 5 जून को सहस्रताल क्षेत्र में खराब मौसम के बावजूद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 13 ट्रैकर्स, गाइड और पोर्टर को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया था।

इसके अलावा आज सुबह यहां 4 ट्रैकर्स के शवों को भी रेस्क्यू कर लिया है। सभी ट्रैकर्स को देहरादून तक पहुंचाया गया। जबकि हादसे में जान गवांने वाले 9 ट्रैकर्स के पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं इधर, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश और मॉनिटरिंग में चल रहा रेस्क्यू कार्य गुरुवार को करीब 36 घण्टे से कम समय में पूरा हो गया है। समय पर मुसीबत में फंसे ट्रैकर्स को सकुशल रेस्क्यू करने पर मुख्यमंत्री धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सभी टीमों के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम ने पहले दिन ही सभी फंसे हुए ट्रैकर्स को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया था। आज गुरुवार को शेष शवों को भी परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। यह पूरी टीम की दक्षता, क्षमता और तत्परता का ही परिणाम है कि विकट परिस्थितियों में चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया है।

]]>
https://indiatimesgroup.in/due-to-the-seriousness-of-the-dhami-government-13-trekkers-trapped-in-sahastratal-got-a-new-life/feed/ 0
भाजपा सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने मारा थप्पड़, मचा बवाल https://indiatimesgroup.in/bjp-mp-kangana-ranaut-was-slapped-by-a-cisf-woman-guard-causing-a-ruckus/ https://indiatimesgroup.in/bjp-mp-kangana-ranaut-was-slapped-by-a-cisf-woman-guard-causing-a-ruckus/#respond Fri, 07 Jun 2024 05:24:23 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4642

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली बीजेपी की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला ऑफिसर को हिरासत में ले लिया गया है. नई नवेली सांसद बनी कंगना नरौत मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को दिल्ली आ रही थीं. कंगना रनौत ने इस घटना के बाद सीआईएसएफ की गार्ड के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है और तुरंत बर्खास्त करने की भी बात कही है. कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव में मंडी की सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को भारी मतों से हाराया और पहली बार सांसद बनीं।

बताया जा रहा है कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली गार्ड का नाम कुलविंदर कौर है, वो किसानों को लेकर दिए गए बयान से एक्ट्रेस से नाराज थी. किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने कई ऐसे बयान दिए थे, जिसे लेकर महिला गार्ड काफी नाराज थी, जिसकी वजह से उसने कंगना रनौत पर हाथ उठा दिया।

कांस्टेबल-रैंक की सीआईएसएफ गार्ड कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर तलाशी के दौरान चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कंगना को थप्पड़ मार दिया. आगे की जांच करने के लिए वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है. गौरतलब है कि 37 वर्षीय कंगना अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए भी जानी जाती हैं. उन पर फिल्म उद्योग के दिग्गज जावेद अख्तर ने मानहानि का मुकदमा किया था।

 

]]>
https://indiatimesgroup.in/bjp-mp-kangana-ranaut-was-slapped-by-a-cisf-woman-guard-causing-a-ruckus/feed/ 0
एक दिन आगे बढ़ी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख https://indiatimesgroup.in/the-date-of-pm-modis-swearing-in-ceremony-extended-by-one-day/ https://indiatimesgroup.in/the-date-of-pm-modis-swearing-in-ceremony-extended-by-one-day/#respond Fri, 07 Jun 2024 05:14:39 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4639

अब इस दिन तारीख को होगा शपथ ग्रहण समारोह 

लगातार तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद से ही हर कोई इस बात का इंतजार कर रहा है कि आखिर नई सरकार कब बनेगी. किसी दिन नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. दरअसल ऐसा लगातार तीसरी बार होगा जब नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. लोकसभा चुनाव के परिणाम तो 4 जून को घोषित हो गए लेकिन अब तक शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिल रही है. इस बीच खबर आई है कि नरेंद्र मोदी की 8 जून को शपथ टल गई है. जी हां अब मोदी 8 जून को शपथ नहीं लेंगे।

एनडीए की तीसरी सरकार का गठन और शपथ ग्रहण समारोह अब एक दिन आगे बढ़ गया है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 9 जून रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ केंद्रीय मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. इनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी से लेकर टीडीपी और जेडीयू के कुछ सांसद भी शामिल होंगे।

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल तय करने को लेकर लगातार मंथन और बैठकों का दौर चल रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी नेता जेपी नड्डा के निवास पर सुबह से ही मीटिंग हो रही है. इस दौरान किस दल को क्या मंत्रालय दिया जाए इसको लेकर भी विचार हो रहा है. एनडीए के कुछ सांसद शुक्रवार को भी बैठक करेंगे. इस दौरान औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी को अपना नेता भी चुना जाएगा।

नरेंद्र मोदी भले ही तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले रहे हैं. लेकिन इस बार समीकरण अलग हैं. पहले दो टर्म में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी थी, लेकिन इस बार बीजेपी के पास 241 सीट हैं. यानी उनकी निर्भरता सहयोगी दलों पर बढ़ गई है। वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन भी 234 सीट हासिल कर चुका है, लिहाजा दोनों ओर से सरकार बनाने के प्रयास हो रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि जितना जल्दी हो सके सरकार बना ली जाए। यही कारण है कि इस बार पीएम मोदी 5 दिन में ही सरकार बना लेंगे. हालांकि इससे पहले 2019 में पीएम मोदी ने नतीजे आने के 7 दिन बाद सरकार बनाई थी, जबकि इससे पहले यानी वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिजल्ट आने के 10 दिन बाद सरकार बनाई थी।

]]>
https://indiatimesgroup.in/the-date-of-pm-modis-swearing-in-ceremony-extended-by-one-day/feed/ 0
स्वास्थ्य मंत्री बोले, जल्द जनता की सेवा में समर्पित होगी दोनों महत्वपूर्ण यूनिट https://indiatimesgroup.in/health-minister-said-both-important-units-will-soon-be-dedicated-to-public-service/ https://indiatimesgroup.in/health-minister-said-both-important-units-will-soon-be-dedicated-to-public-service/#respond Fri, 07 Jun 2024 05:03:50 +0000 https://indiatimesgroup.in/?p=4636

कार्डियक कैथ-लैब और स्टेट ऑफ आर्ट सेन्ट्रल लेबोरेटरी का किया निरीक्षण

जनता को लगातार मिलती रहेगी बेस अस्पताल में बेहतर चिकित्सीय सेवाएं

श्रीनगर। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बेस चिकित्सालय में जन चिकित्सीय सेवाओं की बेहतरी के लिए बनाई जा रही कैथ लैब और स्टेट ऑफ आर्ट सेन्ट्रल लेबोरेटरी (अत्याधुनिक प्रयोगशाला) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द दोनो यूनिट को जनता की सेवा के लिए समर्पित की जायेगी। ताकि गढ़वाल के विषम भौगोलिक छेत्र मे निवासित जनता को बेस चिकित्सालय में लैब की सभी जाचो के साथ – साथ सुपर-स्पेशलिस्ट सेवाएं प्रदान हो सके। कहा कि कार्डियो कैथ लैब बनने यहां हार्ट से सम्बंधित बीमारी की जांच एंजियोग्राफी व बीमारी के ईलाज एंजियोप्लास्टी व अन्य की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती करने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है।

बेस चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्डियक कैथ लैब पहुंचकर यहां पर चल रहे कार्यो के साथ ही बैड, मशीन, आक्सीजन सप्लाई, प्री- आपरेटिव व पोस्ट- आपरेटिव वार्ड के साथ-साथ ही अन्य सभी जानकारियां ली गई। साथ ही जो-जो कमी है, उसे जल्द दूर करने के निर्देश दिये गये। कहा कि कार्डियोलॉजिस्ट व कार्डियोटैक्नीशियन की तैनाती होते ही कैथ-लैब शुरु कर दी जायेगी। कहा कि कैथ-लैब बनने से यहां हार्ट संबंधी रोगों का इलाज संभव होगा और मरीजों को इलाज के लिए ऋषिकेश, दून या अन्य बड़ें शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। बेस चिकित्सालय गढ़वाल क्षेत्र के साथ ही चारधाम यात्रा का प्रमुख एव मुख्य केन्द्र है। स्वास्थ्य मंत्री ने स्टेट ऑफ आर्ट सेन्ट्रल लेबोरेटरी (अत्याधुनिक प्रयोगशाला) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसमें बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी समेत सभी तरह की जांच एक जगह पर होगी। इस तरह एक ही जगह सैंपल देना होगा व वही से आपको सारी रिपोर्ट मिल जायेगी। इस तरह मरीज व उनके तीमारदारों को इधर-उधर भटकने से मुक्ति मिल जायेगी।

मेडिकल कॉलेज एव चिकित्सालय में अभी जितनी भी जांचें होती हैं, उनके अलावा सभी नई जांचे भी इसमें शामिल की जाएंगी। जांचें अत्याधुनिक मशीनों से होंगी, जिससे जांच रिपोर्ट की क्वालिटी हर रोज चैक होगी। इसके साथ ही मरीजों को एसएमएस, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए भी जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त सेवा को जनता के लिए समर्पित किया जायेगा। उन्होंने मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ के.एस.बुटोला को एंडोस्कोपी संबंधी प्रशिक्षण कर उक्त जांच जल्द शुरु कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट व मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. केएस बुटोला व सम्बंधित कर्मी मौजूद थे।

]]>
https://indiatimesgroup.in/health-minister-said-both-important-units-will-soon-be-dedicated-to-public-service/feed/ 0